बॉलीवुड

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस ने लिखा भावुक नोट, पापा मैं हर परिस्थिति को संभाल सकती हूं लेकिन अब मैं…

Hina Khan Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने पिता को याद कर लिखा भावुक नो

2 min read
Aug 08, 2024
Hina Khan

Hina Khan Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान ने अपने पापा के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है।

हिना वर्तमान में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी करवा रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया। बता दें कि हिना के इंस्टा पर 2.02 करोड़ फॉलोअर्स हैं।

Hina Khan Breast Cancer

हिना खान ने पिता को याद कर लिखा भावुक नोट

उन्होंने स्टोरीज पर टैगलाइन के साथ लिखा, "पापा मैं हर परिस्थिति को संभाल सकती हूं, लेकिन जब मैं आपको याद करती हूं, तो मैं खुद पर काबू नहीं रख पाती।"

वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा, "8 अगस्त… हैप्पी बर्थडे डैड… बस एक हग डैड, बस एक हग"। इसके बाद हिना ने रोता हुआ चेहरा और टूटे हुए दिल वाले इमोजी शेयर किए।

हिना ने चार जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह खुद अपने बाल काटती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में मां के रोने की आवाज आ रही है।

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। अब उनके कीमोथेरेपी सेशन शुरू हो गए हैं।

हिना अपनी मां को समझाती हैं कि ये बाल ही तो हैं, कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे। आप परेशान न हों वरना तबीयत बिगड़ जाएगी। वह मां से न रोने का रिक्वेस्ट करती हैं।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' का हिस्सा रही हैं।

वह 'हैक्ड', 'विशलिस्ट' और 'स्मार्टफोन' नामक शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

प्रोड्यूसर रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस

अभिनेत्री ने संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है, जिसमें 'भसूड़ी', 'रांझणा', 'हमको तुम मिल गए', 'पत्थर वारगी', 'बारिश बन जाना', 'मैं भी बर्बाद', 'मोहब्बत है', 'बरसात आ गई', और असीस कौर और साज भट्ट का हालिया ट्रैक - 'हल्की हल्की सी' शामिल हैं।

हाल ही में हिना ने गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी फिल्म में डेब्यू किया। 36 वर्षीय अभिनेत्री की 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' पाइपलाइन में है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो हिना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रॉकी जयसवाल को डेट कर रही हैं।

Published on:
08 Aug 2024 10:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर