scriptBangladesh Violence: बांग्लादेश के मशहूर गायक Rahul Ananda के घर को जिहादियों ने लगा दी आग | Bangladesh Violence: Jihadis set fire to the house of singer Rahul Ananda Sheikh Hasina | Patrika News
हॉलीवुड

Bangladesh Violence: बांग्लादेश के मशहूर गायक Rahul Ananda के घर को जिहादियों ने लगा दी आग

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद प्रदर्शन अब हिंदू विरोधी हिंसा में तब्दील हो चुका है। गुस्साई भीड़ ने यहां हिंदू संगीतकार राहुल आनंद के घर को लूट लिया और आग लगा दी।

मुंबईAug 07, 2024 / 10:33 am

Saurabh Mall

Bangladesh Violence

Bangladesh Violence

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी अब अत्यधिक उग्र होते जा रहे हैं। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद गुस्साई भीड़ ने सोमवार दोपहर को ढाका के धानमंडी-32 में स्थित फेमस गायक राहुल आनंद के घर पर हमला किया। घर को लूटा और उसे आग के हवाले कर दिया।
Rahul ananda house set on fire
Rahul ananda house set on fire

फैमिली के साथ सुरक्षित बच निकलने गायक

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गायक आनंद, उनकी पत्नी और उनका बेटा हमले से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे। लेकिन हमलावरों ने कलाकार के घर में जो कुछ भी मिला, उसे लूट लिया और घर में आग लगा दी। बताया जा रहा है, आनंद के घर में कीमती सामान सहित 3,000 से अधिक हस्तनिर्मित संगीत वाद्य यंत्रों (Handmade musical instruments) का विशाल संग्रह भी शामिल था, जो जलकर राख हो गए।
Rahul ananda house attacked
Rahul ananda house attacked
बता दें राहुल आनंद का घर धानमंडी 32 पर स्थित था। इस्लामी भीड़ ने उनके 140 साल पुराने इस आवास को लूटने के बाद जला दिया।

एक जोड़े कपड़े में ही निकल पड़े थे सिंगर

जानकारी के मुताबिक भीड़ के घर में घुसने से पहले राहुल अपने पत्नी और बेटे के साथ एक जोड़े कपड़े में कही और चले गए थे जिसकी वजह से वो शारीरिक रूप से तो सुरक्षित हैं लेकिन उनके साथ घटित घटना के कारण मानसिक रूप से तबाह हो गए हैं।

Hindi News/ Entertainment / Hollywood News / Bangladesh Violence: बांग्लादेश के मशहूर गायक Rahul Ananda के घर को जिहादियों ने लगा दी आग

ट्रेंडिंग वीडियो