Varun Dhawan Daughter Face Revealed: वरुण धवन की नन्ही परी का चेहरा फैंस के सामने आ गया है। इसका पूरा वीडियो अब वायरल हो रहा है।
Varun Dhawan Daughter Video: एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ को टक्कर दे रही है, लेकिन वरुण धवन अपनी मूवी को लेकर नहीं बल्कि अपनी बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। उनकी बेटी का चेहरा पहली बार सामने आया है। जिस पल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो समय आ गया। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वरुण और नताशा की लाडली लारा का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। फैंस लारा का चेहरा देखकर कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि लारा अपने पापा-मम्मी पर नहीं बल्कि अपने दादा डेविड धवन पर गई है। लारा का ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
नया साल आने वाला है, ऐसे में शुक्रवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ वेकेशन पर निकले थे, अब वरुण धवन भी पत्नी नताशा और बेटी लारा के साथ नया साल मनाने के लिए जा रहे हैं। इसी बीच जब वरुण एयरपोर्ट पहुंचे तो वहीं लारा का चेहरा कैमरे में कैद हो गया। नताशा दलाल ने बेटी लारा को गोद में लिया हुआ था और इसी बीच पैप्स ने लारा को कैप्चर कर लिया। उनका चेहरा पहली बार फैंस के सामने आया है। इसके बाद से वरुण धवन के फैंस कमेंट किए जा रहे हैं और वह बता रहे हैं कि आखिर लारा का चेहरा किससे मिलता है?
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “अरे! लारा तो अपनी मम्मी नताशा की तरह हैं।” दूसरे ने लिखा, “आखिरकार वरुण भाई की बेटी का चेहरा सामने आ ही गया।” तीसरे ने लिखा, "नहीं, ये मम्मी या पापा पर नहीं बल्कि अपने दादा डेविड धवन पर गई है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “बिना माता-पिता की परमिशन लिए लारा का चेहरा वायरल किया ये गलत है।” एक और यूजर ने कहा, “लारा बहुत प्यारी है।”