बॉलीवुड

Viral Video: दुनिया के सबसे ऊंचे डैम पर खतरनाक स्टंट करते दिखे करण टैकर, देख कर उड़ जाएंगे होश

Viral Video: फेमस एक्टर करण टैकर का दुनिया के सबसे ऊंचे डैम पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है, जबकि आज से ठीक दो हफ्ते पहले सेट पर ऐसी ही खौफनाक स्टंट करते हुए एक स्टंटमैन की जान चली गई थी। ऐसे में एक्टर का यह खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 min read
Jul 28, 2025
स्टंटमैन की मौत के दो हफ्ते बाद करण टैकर का खौफनाक वीडियो आया सामने (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)

Viral Video: फेमस एक्टर करण टैकर का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दुनिया के सबसे ऊंचे डैम पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि दो हफ्ते पहले एक सेट पर खतरनाक स्टंट करते हुए मशहूर स्टंट मैन एस.एम. राजू का 52 साल की उम्र में निधन हो गया था।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है करण बिना किसी झिझक के ऊंचाई से जुड़े एक जोखिम भरे स्टंट को अंजाम देते नजर आते हैं, जो लोगों की रूह तक कंपा देता है।

वीडियो इंटरनेट पर वायरल

अभिनेता करण टैकर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर खुद इस वीडियो को शेयर किया। उन्होंने लिखा, "हाँ, मैं दुनिया के सबसे ऊंचे डैम में से एक से लटक रहा हूं। यह स्टंट मेरे लिए निजी था, मैं जिंदगी भर ऊंचाई के डर के साथ जीता रहा हूं, और यह मुझे अपने लिए करना पड़ा। स्टंट प्रोफेशनल्स की उस अद्भुत टीम का आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपनी जान उनके हाथों में सौंपने का आत्मविश्वास दिया।"

उन्होंने वीडियो के पीछे बैकग्राउंड में अद्वैत नेमलेकर का ‘स्पेशल ऑप्स 2’ वाला थीम म्यूजिक भी लगाया हुआ था।

एक ही दिन एक्टर की दो फिल्में रिलीज

करण टैकर अपने दो नए प्रोजेक्ट्स ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ जब एक्टर की एक साथ दो फिल्म-सीरीज 18 जुलाई को रिलीज हुई।

अपने करियर के इस रोमांचक पड़ाव पर, अभिनेता ने पहले साझा किया था कि मेरे करियर में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक ही दिन मेरी दो फिल्में रिलीज हो रही हैं और मुझे नहीं पता कि इसे कैसे स्वीकार करूं लेकिन मैं बेहद नर्वस और बेचैन हूं क्योंकि ये दो अलग-अलग किरदार हैं, ये दो अलग-अलग प्लेटफार्म हैं, एक फिल्म है, एक ओटीटी (हॉटस्टार) पर है।

मैं इस बात से उत्साहित हूं कि दर्शकों ने मुझे डेढ़ साल से नहीं देखा है, सभी की प्रतिक्रिया मुझे लगातार सोचने पर मजबूर कर रही है और मेरी रातों की नींद उड़ा रही है, इसलिए मैं बहुत आभारी हूँ और हां, मैं और इंतजार नहीं कर सकता।

ये भी पढ़ें

Special Ops 2 के ‘विलेन’ की ख्वाहिश: 90s के इस सुपरस्टार जैसा पाना चाहते हैं मुकाम

Also Read
View All

अगली खबर