IPL 2025: क्वालीफायर में पहुंचते ही विराट-अनुष्का का रोमांटिक फ्लाइंग KISS वाला वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
Anushka-Virat Viral Video: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आखिरकार अपनी जगह टॉप 2 पर पक्की कर ली है। इस जीत के बाद ना सिर्फ टीम और फैंस जश्न में डूबे नजर आए, बल्कि एक खूबसूरत पल ने सबका ध्यान खींच लिया है। जी हां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का फ्लाइंग किस वाला वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को छह विकेट से मात दी। इस जीत के साथ RCB ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। स्टेडियम में जश्न का माहौल था। इस बीच कोहली अपने साथियों के साथ बाहर जा रहे थे, तभी उन्होंने भीड़ में अनुष्का को देखा। वह रुके, मुस्कुराए और उन्हें फ्लाइंग किस भेजे। उस वक्त स्टैंड्स में मौजूद अनुष्का शर्मा ने मुस्कुराते हुए फ्लाइंग किस का जवाब फ्लाइंग किस में ही दिया। ये छोटा-सा लेकिन दिल को छू लेने वाला पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर छा गया।
फैंस इस वीडियो को बेहद रोमांटिक और रियल बता रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है।
RCB के इस शानदार प्रदर्शन और विराट-अनुष्का के इस खास लम्हे ने मिलकर फैंस को क्रिकेट और प्यार, दोनों का बेहतरीन डोज दे दिया है।
आईपीएल 2025 अब अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। इसमें पंजाब की टीम 19 अंकों के साथ पहले स्थान पहले स्थान पर है जबकि आरसीबी 19 अंको के साथ ही दूसरे स्थान पर है क्योंकि रन रेट का फर्क है इसके अलावा 18 अंकों के साथ तीसरे पायदान गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे पर है। इनके बीच अब महा मुकाबला होने वाला है।