पाकिस्तानी टीवी शोज और फिल्मों को देखने का मजा कुछ अलग लेवल का होता है। हिंदी, जापान, स्पेन, कोरियाई शोज देखकर आप बोर हो चुके हैं, तो इस वीकेंड पाकिस्तानी 7 शोज का लुफ्त उठाइए, जिनमें मसालेदार कंटेंट की भरमार है।
पाकिस्तानी टीवी शोज और फिल्मों को देखने का मजा कुछ अलग लेवल का होता है। आप अगर हिंदी-कोरियन वेब सीरीज देखकर बोर हो गए हैं, तो इस वीकेंड पाकिस्तानी शोज को निपटाने का सुनहरा मौका है। और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए एक चवन्नी भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि एमएक्स प्लेयर पर ये शोज मुफ्त में उपलब्ध हैं।
OTT प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद सिनेमा जाने का क्रेज थोड़ा कम हो गया है। लोग अब रोमांटिक, ड्रामा, कॉमेडी से लेकर सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज हर हफ्ते घर बैठे देख सकते हैं। हिंदी, जापान, स्पेन, कोरियाई शोज देखकर आप बोर हो चुके हैं, तो इस वीकेंड पाकिस्तानी 7 शोज का लुफ्त उठाइए, जिनमें मसालेदार कंटेंट की भरमार है।