कोलकाता नाइटराइडर्स ने फाइनल मुकाबला 10 साल बाद जीत टूर्नामेंट अपने नाम किया। जीत के इस खास मौके पर शाहरुख खान बेहद खुश नजर आए। उन्होंने पूरी टीम समेत जश्न मनाया। शाहरुख 10 साल बाद पुराना पोज रिक्रिएट करते दिखाई दिए।
शाहरुख खान की टीम के आईपीएल मैच जीतने के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वो क्रिकेट के मैदान पर जश्न मनाते नजर आए।
शाहरुख खान और जूही चावला की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया। केकेआर ने पूरे दस सालों बाद ये कारनामा करके दिखाया है। केकेआर की पूरी टीम ने फाइनल जीतने के बाद जबरदस्त खुशी मनाई। शाहरुख खान अपनी टीम को भरपूर सपोर्ट करते नजर आए थे। हाल ही में टीम को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान हीट वेव का भी शिकार हो गए थे। हालत ये हो गई कि अस्पताल में एडमिट कराया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद ही शाहरुख अपनी टीम को सपोर्ट करने फैमिली के साथ पहुंचे और जीत के बाद खुशियां मनाईं।
शाहरुख केकेआर के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर दिखाई दिए। वहीं वायरल हुई तस्वीरों में शाहरुख खान 10 साल पुराना पोज एक बार फिर रिक्रिएट करते दिखाई दिए। सामने आई इस तस्वीर में शाहरुख केकेआर खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी के साथ पोज देते दिख रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने रिंकू सिंह को गले लगाया और पत्नी गौरी को किस करते हुए दिखाई दिए।