Salman Khan Threatened call man Arrest: सलमान खान को धमकी देने वाला एक गीतकार है। जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
Salman Khan News: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को जिस शख्स ने धमकी दी थी उसे मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी और 5 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी। अब उसकी पहचान उजागर हो गई है। वह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य नहीं है बल्कि वह एक गीतकार है। साथ ही वह एक यूट्यूबर भी है। जांच में उसने कई बड़ी-बड़ी बातें बताई है। उसने आखिर सलमान खान को क्यों धमकी दी इसकी वजह भी अब सामने आ गई है।
पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक के रायचूर से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि भाईजान’ को धमकी देने वाले गीतकार का नाम सोहेल पाशा है, जो 23 साल का एक यूट्यूबर हैं। इन दिनों सलमान खान की जान को खतरा बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस 24 घंटे सलमान खान की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, पाशा ने कथित तौर पर सलमान खान को 7 नवंबर को धमकी भरे मैसेज भेजे थे और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनसे फिरौती मांगी थी। मैसेज में कहा गया, “सलमान और लॉरेंस पर एक गाना लिखा गया है। एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा। उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा लें’।
पुलिस ने आगे बताया है कि आरोपी चाहता था कि उसका लिखा हुआ गाना ‘मैं सिकंदर हूं’ मशहूर हो जाए। इसी मकसद से उसने सलमान खान को धमकी दी थी। उसका मकसद कुछ और नहीं था। वह केवल फेमस होने के लिए यह कर रहा था। बता दें, कुछ समय पहले ही सलमान खान के बेहद करीबी रहे बाबा सिद्दीकी की गोली मार दी गई थी और उनकी मौत हो गई थी। इस हादसे का पूरा जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई ने लिया और कहा सलमान खान के साथ इससे भी बुरा होगा। इसके बाद से ही पुलिस सलमान खान को 24 घंटे की सुरक्षा दे रही है।