बॉलीवुड

‘Echoes of Us’ से इंटरनेशनल डेब्यू कर रही यूलिया वंतूर, इस पर भाईजान ने किया प्यार भरा मैसेज

Yulia Vantur International Debut: फिल्म 'Echoes of Us'से यूलिया वंतूर इंटरनेशनल में डेब्यू कर रही है। इसको लेकर सलमान खान ने उन्हे खास तरह से बधाइयां दी और लिखा…

2 min read
Jun 28, 2025

Yulia Vantur: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने यूलिया वंतूर की इंटरनेशनल फिल्म Echoes of Us के लिए खास अंदाज़ में मैसेज किया हैं। इसके साथ ही सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म का पहला लुक भी साझा किया और लिखा है।

भाईजान ने यूलिया को किया प्यार भरा मैसेज

सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 47 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें यूलिया की शॉर्ट फिल्म की पहली झलक देखने को मिली है। इस वीडियो के साथ उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं। फैंस को सलमान का ये अंदाज ये सोचने पर मजबूर कर रहा है और एक बार फिर इन दोनो के रिश्ते को लेकर बात चर्चा में आ गया है।

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी 47 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया...देखें

फिल्म Echoes of Us एक ये एक शॉर्ट फिल्म है । जिसमें यूलिया वंतूर का इंटरनेशनल डेब्यू होने है इसको जो राजन द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। इस फिल्म में यूलिया के साथ दीपक तिजोरी और स्पेनिश एक्ट्रेस एलेसांद्रा व्हेलन मेरेडिज भी नज़र आने वाले है। इसके साथ ही फिल्म को एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने Alliance Media Pty Ltd के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

यूलिया वंतूर ने फिल्म के बारे में बताया

फिल्म को लेकर यूलिया वंतूर ने बताया है कि 'मैं खुश हूं कि Echoes of Us के द्वारा मैं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही रही हूं। इस फिल्म में मेरा किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है और मुझे इससे एक खास जुड़ाव भी महसूस होता है। बता दें कि दीपक तिजोरी एक बहुत नेक और अच्छे इंसान इनके साथ काम करना और निर्देशक जो राजन के निर्देशन में ये अनुभव बहुत ही खास होने वाला है। दरअसल थोड़ी घबराहट भी है और फैंस की प्रतिक्रिया को लेकर काफी एक्साइटेड भी हूं मैं।'

Also Read
View All

अगली खबर