Zaheer Iqbal Why Marriage Sonakshi Sinha: मुस्लिम जहीर इकबाल ने आखिर हिंदू सोनाक्षी सिन्हा से शादी क्यों की इसकी वजह खुद उन्होंने बता दी है।
Zaheer Iqbal Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हर कोई जानता है कि सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा नहीं चाहते थे कि कभी जहीर इकबाल उनके दामाद बने, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने परिवार के खिलाफ जाकर जहीर इकबाल से सिविल मैरिज की। अब कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और साथ में अपने अनोखे और प्यार भरे बॉन्ड की झलकियां फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। दोनों में प्यार इतना है कि अक्सर इनके वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटते। अब अपनी शादी की पहली सालगिरह से पहले जहीर इकबाल ने बताया है कि उन्होंने सोनाक्षी से शादी क्यो की है?
पहली बार कपल के तौर पर सोनाक्षी और जहीर ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में आयना वर्ल्ड के लिए रैंप वॉक किया था। दोनों इस दौरान बेहद शानदार नजर आए थे। अब सोनाक्षी सिन्हा ने उस रैंप वॉक पर जाने से पहले जो मस्ती की थी उसकी वीडियो अपने यूट्यूब पर शेयर की है। उसी में जहीर ने बातों-बातों में सोनाक्षी को बताया कि उन्होंने उनसे शादी इसलिए की क्योंकि उन्हें सुनहरा रंग पसंद हैं। वीडियो में जैसा देखा जा सकता है कि सोनाक्षी अपने बाल बना रही होती हैं और जहीर आते हैं और कहते हैं क्या सुनहरा मौसम है। इस पर सोनाक्षी कहता है कि सुनहरा का मतलब गोल्ड होता है और मौसम गोल्ड? तब जहीर कहते हैं कि मुझे सुनहरे का मतलब पता है। इसलिए ही मैंने तुमसे शादी की क्योंकि तुम सुनहरे रंग की हो। तुम सोना हो तुम गोल्ड हो।”
सोनाक्षी और जहीर के भले ही धर्म अलग हो, लेकिन कपल की बीच की केमिस्ट्री यूजर्स को हमेशा पसंद आती है। अक्सर यूजर्स सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के पोस्ट पर कमेंट कर ये कहते नजर आते हैं कि जहीर एक परफेक्ट हसबैंड हैं। बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले साल 23 जून 2024 में हुई थी। कपल ने हिंदू रीति-रिवाज या मुस्लिम तरीके से नहीं सिंपल कोर्ट मैरिज की थी। जिसमें उनके परिवार के खास सदस्य और उनके दोस्त शामिल हुए थे।