बॉलीवुड

Zareen Khan अमेरिका में हुईं स्पॉट, सोशल मीडिया पर सेल्फी वाली तस्वीर वायरल

Zareen Khan: एक्ट्रेस जरीन खान की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हाल ही में उन्हें अमेरिका के माउंट बोनेल (टेक्सस राज्य) में देखा गया है।

2 min read
Feb 02, 2025
Zareen Khan

Zareen Khan: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में से एक जरीन खान इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मना रही हैं। एक्ट्रेस की सेल्फी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

रिपोर्ट्स की माने तो जरीन की ये तस्वीर अमेरिका के टेक्सस प्रांत की ‘माउंट बोनेल’ की है। एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "माउंट बोनेल के लुभावने दृश्यों का आनंद लेते हुए - ऑस्टिन में प्रकृति और क्षितिज का परफेक्ट मिश्रण है!"

तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "बहुत खूबसूरत और सुंदर लग रही हो आप।"
दूसरे ने लिखा, "बहुत खूबसूरत लग रही हैं आप।"

Zareen-Khan-Viral-Selfi-Image

अभिनेत्री के खिलाफ आपराधिक मामले

कलकत्ता हाई कोर्ट ने हाल ही में 'हाउसफुल 2' अभिनेत्री के खिलाफ 2018 में दायर एक आपराधिक मामले को खारिज कर दिया था। उन पर आरोप था कि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार बाध्य होने के बावजूद नवंबर 2018 में वह काली पूजा कार्यक्रम में अतिथि कलाकार के रूप में उपस्थित नहीं हुई थीं।

विक्रम के साथ करिकालन’ में नजर आएंगी जरीन खान

Karikalan-Movie-Updates

जरीन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपकमिंग ऐतिहासिक ड्रामा ‘करिकालन’ में विक्रम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म में विक्रम संगम काल के चोल के शुरुआती लोकप्रिय तमिल राजाओं में से एक, करिकालन चोल की ऐतिहासिक भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, जरीन खान एक वेलिर (सामंती खानदान की) लड़की की भूमिका में नजर आएंगी।

अभिनेत्री 'वीर', 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3', 'वजह तुम हो', 'अक्सर 2', और '1921' समेत अन्य कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Published on:
02 Feb 2025 07:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर