बॉलीवुड

ऋतिक रोशन और बहन सुजैन के तलाक पर भाई जायद खान ने तोड़ी चुप्पी, बोलें- शहर में शादियां मुश्किल…

Zayed Khan React Sussanne And Hrithik Roshan Divorce: जायद खान ने पहली बार बहन सुजैन खान और ऋतिक रोशन के तलाक पर ऐसा कुछ कहा जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

2 min read
Sep 18, 2024
Zayed Khan React Sussanne Hrithik Roshan Divorce

Sussanne And Hrithik Roshan Divorce: बॉलीवुड में अक्सर तलाक की खबरें आती रहती है, पर जब ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हुआ था उस समय पूरे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। फैंस को यकीन नहीं हो रहा था कि 14 साल की शादी कैसे कपल तोड़ सकता है। इसके बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। सुजैन खान अर्सलान गोनी और ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। अब पहली बार सुजैन खान के भाई और एक्टर जायद खान ने पहली बार तलाक को लेकर बयान दिया है। उन्होंने जो कहा है उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। फैंस का मानना है कि कहीं न कहीं जायद सही बोल रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि जायद खान ने बेतुका बयान दिया है।

जायद खान ने दिया सुजैन और ऋतिक रोशन के तलाक पर दिया बयान (Zayed Khan React Sussanne And Hrithik Roshan Divorce)

जायद खान ने बॉलीवुड में डेब्यू 'चुरा लिया है तुमने' फिल्म से किया था, पर उन्हें पहचान शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की फिल्म ‘मैं हू ना’ से मिली थी। इसके बाद वह काफी लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। ऐसे में उन्होंने कहा, “सुजैन खान ने जब ऋतिक रोशन से अलग होने का फैसला किया था तो परिवार ने उनका इसमें साथ दिया। पूरा परिवार काफी सपोर्टिव रहा। सुजैन के पास 2 ऑप्शन थे कि या तो दोनों गुस्से में अपनी जिंदगी बिताएं या फिर खुशी से अलग-अलग हो जाए और उन्होंने दूसरा ऑप्शन चुना। हमारा पूरा परिवार एक चट्टान की तरह एक दूसरे के साथ खड़ा रहा।”

जायद खान के तलाक का करण शहर को ठहराया

जायद ने आगे कहा, “इन चीजों के अलावा, हमारे शहर को देखें, हम एक ऐसे शहर में रहते हैं जहां बहुत सारे डिस्ट्रैक्शन हैं। हम डलहौजी में नहीं रहते। यह एक मुश्किल शहर है जहां काफी शादियों को झेलना मुश्किल हो जाती है। चाहे कुछ भी हो जाए, हम कभी किसी दूसरे पक्ष की बुराई नहीं करनी चाहिए। हम उन्हें ये एहसास दिलाते हैं कि कुछ चीजें वैसी ही हैं जैसी वे पहले थीं और हमेशा वेसी ही रहेंगी। हम सब एक साथ खुश हो सकते हैं, या हम एक साथ दुखी भी हो सकते हैं। तुम क्या चुनोगे? मैं अपने भाई ऋतिक के भी बहुत करीब हूं। वह सोने के दिल वाला एक रत्न इंसान है उन दोनों के पार्टनर.. सबा एक अमेजिंग वुमन हैं, अर्सलान भी एक बहुत अच्छा लड़का है... क्या बात है, जिंदगी चलती रहती है।''

Also Read
View All

अगली खबर