Aryan Khan Girlfriend: आर्यन खान का नाम इन दिनों ब्राजीलियाई एक्ट्रेस और मॉडल लारिसा बोन्सी (Larissa Bonesi) के साथ खूब जोड़ा जा रहा है। ऐसी खबरें है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आइए आपको इसकी पूरी कहानी बताते हैं।
Aryan Khan Girlfriend: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है कि आर्यन खान ब्राजीलियाई एक्ट्रेस और मॉडल लारिसा बोन्सी (Aryan Khan dating Larissa Bonesi) को डेट कर रहे हैं।
दरअसल, रेडिट पर एक यूजर ने पुराने म्यूजिक प्रोग्राम की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें आर्यन खान और लारिसा बोन्सी शामिल हुए थे। यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए अनुमान लगाया कि आर्यन और लारिसा, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यहां तक कि दोनों ने एक-दूसरे के परिवार के सदस्यों को भी फॉलो किया है।
यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में Malaika Arora हुईं प्रेग्नेंट! 7 साल पहले हो चुका है तलाक, देखें Viral फोटो
फिलहाल आर्यन खान और लारिसा बोन्सी, दोनों ने ही अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर कुछ नहीं कहा है। इसलिए अभी तक इसकी पुष्टि नहीं है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं। लेकिन प्रोग्राम में एक साथ देखे जाने के बाद और सोशल मीडिया पर एक दूसरे के परिवार के सदस्यों को फॉलो करने की वजह से यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
एक यूजर ने बताया है कि फैन पेज से ये पता चला है कि हाल ही में हुए लारिसा की बर्थडे पार्टी में आर्यन खान भी शामिल हुए थे। जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि तो क्या शाहरुख खान की फिरंगी बहू होगी?