बॉलीवुड

‘Booo Sabki Phategi ‘ Trailer Review: पहली भूतिया वेबसीरीज जिसे देखकर ‘डर’ से ज्यादा आएगी ‘हंसी’

वेब सीरीज ‘Booo Sabki Phategi ' से Tusshar kapoor और एक्ट्रेस mallika sherawat डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।

2 min read
Jun 24, 2019
Booo Sabki Phategi trailer review

Alt Balaji की वेब सीरीज ‘Booo Sabki Phategi ' से Tusshar Kapoor और एक्ट्रेस mallika sherawat डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल में इस सीरीज का Trailer सामने आया है। इस सीरीज में तुषार और मल्लिका के अलावा कॅामेडियन Krishna Abhishek और Kiku Sharda भी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे।

बता दें अाल्ट बालाजी की ये पहली हॉरर कॉमेडी वेबसीरीज है। वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ के ट्रेलर की शुरुआत में जिक्र किया गया है कि भूत भले ही असल जिंदगी में हो या ना हो लेकिन फिल्मों में जरूर होते हैं। इसके बाद ट्रेलर में तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत बाकी कलाकारों के साथ नजर आते हैं।

‘बू सबकी फटेगी’ में तुषार कपूर मानव नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने फ्रैंड्स ग्रुप में सबसे भोला-भाल होता है। वहीं, मिल्लका शेरावत इस वेब सीरीज में हसीन नाम की भूतनी होती है, जो मानव के दोस्त के साथ संपर्क करने की कोशिश करती है।

इस वेब सीरीज को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। फरहाद इससे पहले 'गोलमाल' और 'हाउसफुल' फिल्म के सह-लेखक रह चुके हैं।

Published on:
24 Jun 2019 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर