कोर्ट ने काला कोट पहनने पर ही बैन लगा दिया था।
बॉलीवुड के सदाबहार हीरो रहे देव आनंद की आज पुण्यतिथि है। 3 दिसंबर के दिन ही वे इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। देव आनंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को पंजाब के शकरगढ़ (अब पकिस्तान) में हुआ था। देव साहब को स्कूल में डीडी कहकर पुकारा जाता था। उनका पूरा नाम धर्मदेव आनंद था, लेकिन सब उन्हें डीडी कहकर बुलाते थे।
मात्र 30 रुपए लेकर आए थे मुंबई:
देव आनंद 22 की उम्र में मुंबई आ गए। जब वे मुंबई आए थे तो उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपये थे। बाद में उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में सुपरस्टार का खिताब हासिल किया।
काला कोट पहनने पर लगा बैन:
देव आनंद ज्यादातर व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट पहनते थे। इस ड्रेस में वह बहुत हैंडसम लगते थे। लड़कियों में उनके काले कोट की दीवानगी इस कदर थी कि कोर्ट ने पब्लिक प्लेस पर काला कोट पहनने पर ही बैन लगा दिया था। बताया जाता है कि कुछ लड़कियों ने तो देवानंद की इस स्टाइल पर फिदा होकर सुसाइड तक कर लिया था।
पहला प्यार रह गया अधूरा:
देव आनंद को अभिनेत्री सुरैया से प्यार हो गया था। उन्होंने वर्ष 1948 में फिल्म 'विद्या' में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें सुरैया से प्यार हुआ। देव आनंद ने उन्हें फिल्म के सेट पर तीन हजार रुपये की एक अंगूठी देकर प्रपोज किया, लेकिन सुरैया की नानी इस शादी के खिलाफ थीं। हालत कुछ ऐसे बने कि देव आनंद और सुरैया की राहें जुदा हो गईं। हालांकि सुरैया ने इसके बाद कभी किसी से रिश्ता नहीं जोड़ा। वह ताउम्र कुंवारी रहीं।