बॉलीवुड

नहीं आता नाचना, फिर भी कड़ाके की ठंड में समुद्र के किनारे नंगे पांव छोटी स्कर्ट में नाचीं कल्कि

नहीं आता नाचना, फिर भी कड़ाके की ठंड में समुद्र के किनारे नंगे पांव छोटी स्कर्ट में नाचीं कल्कि...

2 min read
Oct 20, 2017
kalki koechlin

फिल्म 'देव डी' और 'वेटिंग' में अपने अभिनय के लिए वाहवाही बटोरने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने कहा कि उन्हें नाचना नहीं आता है और उन्हें अपनी अगली फिल्म 'जिया और जिया' के गाने 'नाच बसंती' के लिए काफी अभ्यास करना पड़ा। कल्कि ने बताया, "नाच बसंती मेरे लिए डरावना था, क्योंकि मुझे नाचना नहीं आता। इसलिए मैंने निर्देशक हॉवर्ड रोजमेयर के साथ काफी मेहनत की।" कल्कि ने कहा, "लेकिन, शूट के दिन (स्वीडन में) हमें नाचना था...क्योंकि वहां काफी ठंड थी। हम समुद्र तट पर थे, नंगे पांव। वहां काफी ठंड थी और मैंन छोटी स्कर्ट पहन रखी थी। इसलिए अपने आप को गर्म रखने का एक ही तरीका था और वह था नाचना, इसलिए ठंड ने थोड़ी मदद की।"

कल्कि ने फिल्म में रिचा चड्डा के साथ काम करने के अनुभव के बारे में कहा, "हम एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। हमने एक साथ 'ट्रिवीअल डिजास्टर' नामक नाटक किया है। वह अच्छी अभिनेत्री हैं, काफी केंद्रित हैं। मैं उनकी काफी प्रशंसा करती हूं। वह काफी सहज हैं। मैं उनके विपरीत हूं...मुझे अपने आप को तैयार करना होता है।" फिल्म 'जिया और जिया' के बारे में बात करते हुए कल्कि ने कहा, "यह फिल्म दो लड़कियों के बारे में है, जोकि एक रोड ट्रिप पर जाती हैं, दोनों का नाम जिया है और दोनों बहुत अलग हैं। यह फिल्म जीवन को पूरी तरह से जीने के बारे में है।"

अपनी इच्छाओं के बारे में कल्कि ने कहा, "मैं एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करना चाहूंगी जहां अंत में मुझे एक लडक़ा मिले और मैं उसे जान से ना मारूं।" कल्कि ने कहा, "मैं एक एक्शन फिल्म भी करना चाहूंगी, जहां लडक़ी को एक्शन करने का मौका मिले। मैं एक ऐतिहासिक फिल्म भी करना चाहूंगी, क्योंकि मुझे इतिहास पसंद है और सिस्टर निवेदिता मुझे हमेशा से आकर्षक लगी हैं।

ये भी पढ़ें

जिया और जिया की शूटिंग के दौरान वैन में ही सो गईं कल्कि-ऋचा!

Published on:
20 Oct 2017 12:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर