26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिया और जिया की शूटिंग के दौरान वैन में ही सो गईं कल्कि-ऋचा!

जिया और जिया की शूटिंग के दौरान वैन में ही सो गईं कल्कि-ऋचा...निर्देशक हॉवर्ड रोजमाइर का खुलासा...

less than 1 minute read
Google source verification
richa kalki

richa kalki

फिल्म 'जिया और जिया' के निर्देशक हॉवर्ड रोजमाइर ने इस बात का खुलासा किया है कि अभिनेत्री कल्कि कोचलीन और ऋचा चड्डा इस फिल्म की शूटिंग के दौरान गाड़ी में सोने के लिए तैयार हो गईं, क्योंकि उन्होंने देर रात काम पूरा किया था और अगले दिन उन्हें तडक़े सेट पर पहुंचना था। स्वीडन में शूटिंग के दौरान फिल्म के कालकारों और यूनिट के सदस्यों ने दूर-दराज के इलाकों में काम किया।

#kalkikoechlin #oldpic #favorite #bollywood

A post shared by kalki koechlin (@kalkikoechlin) on


शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेत्रियों ने सुझाव दिया कि वे गाड़ी में सोने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्हें सुबह जल्दी शूटिंग करनी थी और वे यात्रा में अपना समय नहीं बर्बाद करना चाहती थीं, खासकर तब जब यूनिट के सदस्य भी वहीं रुक रहे हों।


रोजमाइर ने अपने बयान में कहा, "दोनों अभिनेत्रियों के साथ शूटिंग करना खुशनुमा अनुभव रहा, जो वास्तव में फिल्म की स्टार हैं। मैं उस समय हैरान रह गया, जब कल्कि और ऋचा ने सुझाव दिया कि देर रात होटल जाने की बजाय उन्हें गाड़ी में सोने में कोई दिक्कत नहीं है। मैंने ऐसी अभिनेत्रियां नहीं देखीं, जो इतनी ज्यादा पेशेवर हों और परिस्थितियों से इस हद तक सामंजस्य बिठाने वाली हों।"

फिल्म 'जिया और जिया' सडक़ यात्रा पर आधारित फिल्म है, फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के किरदार का नाम जिया है।

ये भी पढ़ें

image