बॉलीवुड

सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़, किसी ने सोचा भी नहीं होगा

सपना चौधरी की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' ने अपने पहले 5 दिन में कमाए इतने करोड़, फरहान और नरगिस की फिल्म भी रही फ्लॉप...

3 min read
Feb 13, 2019
Sapna Choudhary

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' 8 फरवरी को फरहान अख्तर की फिल्म 'द फकीर आॅफ वेनिस' और नरगिस फाखरी की हॉरर मूवी 'अमावस' के साथ रिलीज हुई। यह सपना चौधरी की बॉलीवुड डेब्यू मूवी है। इससे पहले सपना 'बिग बॉस सीजन-11' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। सपना की यह फिल्म हादी अली अब्रार निर्देशित है। फिल्म में सपना के अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर के खान, अंजू जाधव,वैष्णवी महंत और नील मोटवानी भी हैं। शेयर हैप्पीनेस फिल्म्स के बनैर तले बनी इस फिल्म को जोयल डेनियल ने प्रोड्यूस किया है।

पहले 5 दिन में सपना की फिल्म ने कमाए इतने लाख
दर्शकों को सपना की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उनकी डेब्यू फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से बॉक्स आॅफिस की खिड़की पर अच्छी कमाई की उम्मीद थी। क्योंकि नॉर्थ इंडिया में सपना काफी पॉपुलर हैं। पिछले शुक्रवार को सपना की फिल्म के साथ फरहान की फिल्म 'द फकीर आॅफ वेनिस' और नरगिस फाखरी की हॉरर मूवी 'अमावस' भी रिलीज हुई थी। इस तरह बॉक्स आॅफिस पर तीनों के बीच मुकाबला रहा। लेकिन ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, तीनों ही फिल्में बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

नरगिस की 'अमावस' से ढेर हुई 'दोस्ती के साइट्स इफेक्ट्स'
नरगिस फाखरी की फिल्म 'अमावस' ने ओपनिंग डे 0.75 लाख की कमाई की। यह फिल्म अब तक अपने पहले पांच दिन में 2.65 करोड़ का कारोबार कर चुकी हैं। ऐसे में फरहान की फिल्म 'द फकीर आॅफ वेनिस' के पहले पांच दिन में 1 से 1.5 करोड़ की कमाई की उम्मीद है। वहीं सपना की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' से ऐसे में 1 करोड़ रुपए की उम्मीद की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान की फिल्म ने ओपनिंग डे 0.40 लाख, नरगिस की फिल्म ने 0.75 लाख और सपना की फिल्म ने 50 लाख रुपए की कमाई की है। इस तरह सपना की डेब्यू फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप ही रही है। हालांकि, ये बॉक्स आॅफिस के आंकड़े सटीक नहीं है, बल्कि रिपोर्ट्स के अनुसार बताए गए हैं।

'उरी' और 'मणिकर्णिका' ने किया प्रभावित
विक्की कौशल स्टारर मूवी 'उरी' रिलीज के बाद से लगातार बॉक्स आॅफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है, दूसरी और कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका'भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। इन दोनों बड़ी फिल्मों ने पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई तीनों फिल्मों 'द फकीर आॅफ वेनिस','अमावस' और 'दोस्ती के साइट इफेक्ट्स' के कलेक्शन को प्रभावित किया है। बता दें कि 'उरी' अब तक 213.70 और 'मणिकर्णिका' 87.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी हैं। हालांकि, पहले मीडिया में खबरें आई थी कि सपना चौधरी की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' ने पहले दिन 2 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। लेकिन इस तरह की खबरें महज एक अफवाह ही हैं।

Updated on:
14 Feb 2019 08:56 am
Published on:
13 Feb 2019 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर