सैफ और अमृता तलाक के बाद पब्लिकली कभी नहीं मिले थे, लेकिन सैफ और अमृता अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की वजह से हमेशा जुड़े रहे।
बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह ने एक लम्बे वक्त के बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था। जिसके बाद सैफ अली खान ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान से शादी कर ली थी। हालांकि दोनों लम्बे वक्त तक एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे। अब करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दो बेटे हैं। वहीं अमृता सिहं से सैफ अली खान को एक लड़का औऱ एक लड़की है। मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान सैफ अली खान की सबसे बड़ी बेटी हैं।
सैफ अली खान से लेकर अमृता औऱ अमृता से लेकर करीना कपूर खान सब अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में रहे हैं। जितना इन्होंने प्रोफेशनल लेवल पर नाम कमाया है उतना ही पर्सनल लेवल पर भी। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह की पहली मुलाकात से लेकर उनकी लव स्टोरी, पारिवारिक मुश्किलें, अनबन, झगड़े और फिर तलाक से जुड़ी ऐसी तमाम बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी।
एक दूसरे से तलाक लेने के बाद भी सैफ और अमृता अपने बच्चों के लिए हमेशा आगे दिखे हैं। हालांकि सैफ के पहले दोनों बच्चे अपनी मां के साथ रहते हैं लेकिन इसके बावजूद सैफ अली खान अपने बच्चों पर अपना पूरा वक्त देते हुए दिखाई देते हैं। कई इंटरव्यू में भी सैफ अपनी बेटी का साथ देते नजर आए हैं। हालांकि जब बात आती है अमृता सिंह और सैफ के एक साथ होने की तो दोनों कभी एक साथ नजर नहीं आए। सैफ और अमृता तलाक के बाद पब्लिकली कभी नहीं मिले थे, लेकिन सैफ और अमृता अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की वजह से हमेशा जुड़े रहे।
हालांकि एक बार ऐसा मौका आया जब दोनों साथ नजर आए थे और यह सारा अली खान के कारण ही मुमकिन हो पाया था। अपने अब्बू और अम्मी की मुलाकात का वह किस्सा खुद सारा ने एक इंटरव्यू में ब्यां किया था। सारा के मुताबिक सैफ और अमृता आखिरी बार तब मिले थे जब वह सारा को छोड़ने के लिए कोलंबिया गए थे। सारा अपनी पढ़ाई के लिए कोलंबिया यूनिवर्सिटी गई थीं। उसी दौरान अमृता सारा को छोड़ने जा रही थीं। तब सारा और अमृता के साथ सैफ अली खान भी गए थे। सारा ने बताया था कि “जब पापा मुझे कोलंबिया यूनिवर्सिटी छोड़ने गए थे तब उस वक्त मेरी मां भी मेरे साथ थीं। वह समय सच में बहुत अच्छा था। हमने वहां साथ में डिनर भी किया था।” उस वक्त को याद कर सारा काफी भावुक भी हो गई थीं।