एक्ट्रेस करीना और करिश्मा वनपीस पहने दिख रहे हैं वहीं शर्मिला टैगोर सा़ड़ी में नजर आईं।
बॅालीवुड इंडस्ट्री के रोमांस किंग शाहरुख खान ने हाल में एक्ट्रेस करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और शर्मिला टैगोर संग एक एड शूट करवाया है। उस दौरान की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं जो लगातार वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में तीनों अदाकाराएं गोल्डन ड्रेस में नजर आ रही हैं। जहां एक्ट्रेस करीना और करिश्मा वनपीस पहने दिख रहे हैं वहीं शर्मिला टैगोर साड़ी में नजर आईं। शाहरुख ने खुद अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से यह फोटो शेयर की हैं।
फोटो शेयर कर कही ये बात
गौरतलब है कि बुधवार को शाहरुख ने बॉलीवुड की इन तीन खूबसूरत हसीनाओं के साथ एक ‘खूबसूरत शाम’ गुजारी। शाहरुख ने इस तस्वीर पर लिखा, ‘इन खूबसूरत महिलाओं के साथ एक शानदार शाम।’ करीना और करिश्मा ने भी कुछ इसी अंदाज में फोटो शेयर किए।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म
इसके अलावा अगर शाहरुख खान के कॅरियर की बात करें तो इन दिनों वह निर्देशक आनंद एल रॅाय की फिल्म 'जीरो' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य किरदार में हैं।यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म का टीजर जनवरी को सामने आया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें शाहरुख के साथ सलमान भी वहां मौजूद हैं।