12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दादाजी के स्टूडियो बिकने की खबर से अबतक अनजान थीं करीना, नहीं मिली कोई जानकारी

ऋषि कपूर के बाद हाल में करीना कपूर खान ने भी इस खबर पर अपना बयान जारी किया है।  

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 28, 2018

kapoor family to sell rk studio kareena kapoor khan reaction

kapoor family to sell rk studio kareena kapoor khan reaction

बॅालीवुड जगत से एक दुख भरी खबर सामने आई है। कपूर खानदान ने फेमस RK स्टूडियो को बेचने का फैसला कर लिया है। जी हां राजकपूर का फेमस RK Studio अब बिक जाएगा। इसका फैसला पूरे कपूर परिवार ने मिलकर लिया है। बताया जा रहा है कि इसकी असल वजह रेनोवेट में आने वाला खर्च है। परिवार में जायदाद को लेकर कानूनी झगड़ों से बचने के लिए भी ये फैैसला किया गया है। इस पर लगातार कूपर स्टार्स अपने बयान दे रहे हैं। ऋषि कपूर के बाद हाल में करीना कपूर खान ने भी इस खबर पर अपना बयान जारी किया है।

एक्ट्रेस से लेक्मे फैशन वीक के दौरान RK Studio को लेकर बात की गई। इसपर करीना ने कहा,'मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हो रहा है। खराब मौसम के चलते मैं पिछले चार या पांच दिनों से अपने पिता से नहीं मिली... खैर, अगर ऐसा होता है तो मुझे काफी दुख होगा क्योंकि निश्चित रूप से, हम सभी उस स्टूडियो से जुड़े हैं। पर मुझे लगता है कि यह शायद कुछ ऐसा है जो परिवार ने तय किया है, इसलिए यह मेरे बड़ों, उनके भाइयोंं और उनके ऊपर है ... यदि उन्होंने यही निर्णय लिया है, तो सही ही होगा।'

बॉलीवुड की शान RK Studio को बेच रहा कपूर खानदान, ये वजह आई सामने

आपको बता दें RK Studio ने न जाने कितनी हिट फिल्में इस इंडस्ट्री को दी हैं। राजकपूर ने 1948 में उपनगरीय क्षेत्र चेंबूर में आर के स्टूडियो की स्थापना की थी। इस स्टूडियो में राज कपूर ने कई फिल्में बनाईं।

शाहिद ने कुछ इस तरह मनाया बेटी मीशा का जन्मदिन, तस्वीरें आई सामने...

इनमें ‘आग', ‘बरसात‘, ‘आवारा‘, ‘श्री 420‘, ‘जिस देश में गंगा बहती है‘, ‘मेरा नाम जोकर‘, ‘बॉबी’, ‘सत्यम शिव सुंदरम’, ‘राम तेरी गंगा मैली’ आदि फिल्में शामिल हैं। RK Studio बैनर तले बनी आखिरी फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ थीं, जिसका निर्देशन ऋषि कपूर ने किया था।

जब एक फैन ने कैटरीना-सलमा को कहा सास-बहू, सलमान की बहन अर्पिता ने दिया ये जवाब...