उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले 7 साल की बच्ची को बंदर से बचाया और फिर उसकी जान का दुश्मन बन गया।
उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक मामला सामने आया है, जहां रक्षक ही बच्ची की जान का भक्षक बन गया। शुक्रवार को 7 बच्ची दुकान से कुछ सामान लेकर लौट रही थी। उसके हाथ में सामान देखकर ही एक बंदर उस पर झपट पड़ा। वहां पर खड़े युवक ने बंदर को भगाया। युवक और बच्ची एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे इसलिए उसने कहा कि वह बच्ची को घर छोड़ देगा। लेकिन युवक लोगों की नजरों से बचाते हुए बच्ची को खंडहर में गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, ये सबकुछ करने के बाद उसने बच्ची के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।
दरअसल, शुक्रवार रात को बच्ची का अर्धनग्न शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में जानेआलम बच्ची को ले जाते नजर आ गया। युवक लोगों से दूर भागने के फिराक में था पर पुलिस ने उसे एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
घटना से नाराज मोहल्ले के लोग और परिजन हाथों में तख्ती लेकर सड़क पर उतर आए। हत्यारोपी को फांसी देने की मांग करते हुए बिल्सी स्थित खैरी बस स्टैंड पहुंच गए। यहां लोगों ने डेढ़ घंटे तक जाम लगाए रखा। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया था तो आरोपी बच्ची का हाथ पकड़कर उसे ले जाता हुआ दिख रहा था। परिजनों का आरोप है कि उसके बाद सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया गया। बिल्सी पुलिस का कहना है कि इसकी जांच पड़ताल की जाएगी।