बूंदी

नर्सिंग कर रही 21 साल की युवती ने प्रेमी के साथ भागकर कर ली शादी, माता-पिता नहीं माने तो करवा दी थाने में रिपोर्ट, फिर दे दी ऐसी धमकी

Bundi News: 21 वर्षीय युवती जो नर्सिंग कर रही है। दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली, लेकिन लड़की के परिजनों को यह गवारा नहीं हो रहा है। शादी के बाद लड़की के परिजन युवक के घर जाकर उनके परिवार से आए दिन झगड़ा कर रहे हैं।

2 min read
Dec 26, 2024

Rajasthan News: बूंदी के हिण्डोली के दबलाना थाने के पास स्थित शंकरपुरा निवासी एक युवक व युवती गत दिनों सदर थाना क्षेत्र से फरार होकर 16 दिसंबर को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद से युवती के परिजन आए दिन युवक के परिजनों के साथ मारपीट कर परेशान कर रहे हैं। वे युवती को वापस लाने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे युवक की मां व बहन जिला पुलिस अधीक्षक व दबलाना थाने में रिपोर्ट सौंपी है।

जानकारी अनुसार 16 दिसंबर को शंकरपुरा निवासी सोनू जसपाल सिंह व यही की एक 21 वर्षीय युवती जो नर्सिंग कर रही है। दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली, लेकिन लड़की के परिजनों को यह गवारा नहीं हो रहा है। शादी के बाद लड़की के परिजन युवक के घर जाकर उनके परिवार से आए दिन झगड़ा कर रहे हैं। युवक की बहन ने बूंदी पुलिस अधीक्षक को परिवाद देकर बताया था कि युवती के परिवार वाले लड़के के परिवार से मारपीट करते हैं। गत दिनों बूंदी रेलवे स्टेशन के पास रामनगर के कुछ लोग उसके परिजनों को बंधक बना कर ले गए थे एवं गंभीर मारपीट की थी। उसके बाद युवक की मां ने भी थाने में रिपोर्ट दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें परेशान करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें

AQI बढ़ा रहा टेंशन, इन शहरों की हवा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खतरनाक

इनका कहना है

उनके पास एक वीडियो आया है, जिसमें युवती व युवक बालिग है।समाज को कुरीतियों से दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं।पुलिस प्रशासन को चाहिए कि दोनों की मदद करें।

ग्यारसी लाल गोगावत अध्यक्ष, कंजर समाज महापंचायत।

मामला सदर थाने का है,युवक युवती दोनों रहने वाले शंकरपुरा के हैं। दोनों ने शादी कर ली है। युवती उसके माता-पिता और परिवार के खिलाफ है। दोनों बालिग है।वे सुरक्षा मांगेंगे तो पुलिस उसे सुरक्षा देगी।

तेजपाल सैनी, थाना प्रभारी दबलाना।

युवती ने किया वीडियो वायरल

युवती ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें वह कह रही है कि उसने शादी कर ली है। वह उसके पति के साथ सम्मान से रहना चाहती है, लेकिन उसके परिजन उसके पति के परिवार को परेशान कर रहे हैं। जबकि वह बालिग है एवं नर्सिंग कर रही हैं। समाज की कुरीतियों से मुक्त होना चाहती हूं लेकिन समाज मुक्त नहीं होने देना चाहता है। उसने कहा कि यदि उसके पति को परेशान किया तो वह कोई अनहोनी कदम उठा सकती हैं ।

करवा रहे हैं समझाइश

दबलाना पुलिस ने बताया कि लड़की व लड़का दोनों सदर थाना क्षेत्र से भागे थे, ऐसे में प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज हुई है,लेकिन दोनों का गांव शंकरपुरा होने के कारण दोनों पक्षों की महिलाएं झगड़ा कर रही है। मंगलवार को भी एक व्यक्ति को शांति भंग में गिरतार किया था। पुलिस ने बताया कि मामला सामाजिक है। सदर थाने में दर्ज होने से युवकों की कार्रवाई सदर थाना पुलिस करेगी।

Published on:
26 Dec 2024 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर