बूंदी

Bundi: ‘वसीम को नहीं बचाने का जीवनभर रहेगा मलाल…’, बह गए नदी किनारे नहा रहे 3 किशोर, 1 की मौत, बाल-बाल बची 2 की जान

Rajasthan News: 15 मिनट की मशक्कत के बाद मुबारिक और अल्फेज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन वसीम पानी में डूब गया।

2 min read
Aug 27, 2025
मेज नदी में डूबा बालक वसीम की फाइल फोटो और मछली पकड़ रहा युवक अंसार (पत्रिका)

3 Teenager Drown In Mej River: बूंदी के हिण्डोली दबलाना थाना क्षेत्र के अलोद कस्बे में मंगलवार दोपहर मेज नदी में नहाते समय 3 किशोर बह गए। इनमें से दो को एक युवक ने बचा लिया, जबकि तीसरा डूब गया।

जानकारी के अनुसार अलोद निवासी मुबारिक (16), अल्फेज (14) और वसीम (15) मेज नदी घाट पर नहा रहे थे। अचानक नदी में बहाव तेज होने के कारण तीनों बह गए। पास खड़े लोगों ने उन्हें बहता देखकर शोर मचाया। इसी दौरान वहां मछली पकड़ रहे युवक अंसार ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई।

ये भी पढ़ें

Heavy Rain: भारी बारिश में बाढ़ जैसे हालात, राजस्थान के कई जिलों में हाल बेहाल, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन, देखें फोटो-वीडियो

उसने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद मुबारिक और अल्फेज को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन वसीम पानी में डूब गया। हादसे की सूचना मिलने पर दबलाना थाने के प्रभारी महेंद्र कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने वसीम की तलाश शुरू की।

जीवनभर रहेगा मलाल

अंसार ने बताया कि वह नदी के मुहाने पर मछली पकड़ रहा था। तभी तीनों बच्चे नदी में बहते नजर आए। बिना कुछ सोचे नदी में छलांग लगा दी। मुबारिक व अल्फेज को बचाकर बाहर ले आया लेकिन समय अधिक लग गया। वसीम को नहीं बचाने का मलाल जीवनभर रहेगा।

सारा अनाज भीग गया, बदबू मार रहा

पिछले दिनों हुई बरसात से मेज नदी में उफान के कारण पास ही स्थित कोथा गांव में बाढ़ आ गई। यहां लोगों के घरों में पानी भर गया। घर में रखा सारा अनाज भीग गया। यह अनाज फूल गया और उसमें से बदबू आने लगी। मंगलवार को मौसम साफ होने के बाद लोग घरों की सार संभाल में जुट गए। गांव की भरोसी बाई का कहना था कि बरसाती पानी से घर मे रखा गेहूं, दालें भीग गई। इसमें से बदबू आने लगी। अब यह खाने लायक नहीं रहा। उसका कहना था कि अब सरकार उनकी मदद करें। खाने के लिए राशन और मुआवजा राशि मुहैय्या कराएं।

ये भी पढ़ें

Bundi: रेलवे कॉलोनी में बने बाढ़ जैसे हालात, 2 स्लीपर कोच बन गए कर्मचारियों के परिवार के अस्थाई घर, देखें तस्वीरें

Updated on:
27 Aug 2025 01:17 pm
Published on:
27 Aug 2025 01:16 pm
Also Read
View All
Rajasthan: हादसे में मृतकों और घायलों के परिवार को मिलेगा इतने लाख रुपए मुआवजा, 7 जनवरी तक बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे

‘कभी नहीं भूल पाऊंगा भयावह मंजर…’, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया बूंदी हादसे का दिल को झकझोर देने वाला हाल

Bundi: ‘अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश…’, 1 साल के बेटे को गोद में लेकर रोती रही पत्नी, हादसे ने छीन लिया 3 बच्चों के सिर से पिता का साया

बूंदी में चौथ माता दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलटा ट्रक, 3 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

Bundi: ‘मां ऐसी तो नहीं होती…’, मौके पर प्रसव करवाकर नवजात को जंगल में छोड़ा? तौलिए में मृत मिला बच्ची का शव

अगली खबर