बूंदी

जैन संतों से मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

सकल जैन समाज ने मंगलवार को आक्रोश व्यक्त कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

2 min read
Apr 16, 2025
बूंदी जिला कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए सकल जैन समाज के महिला पुरुष।

बूंदी. सकल जैन समाज ने मंगलवार को आक्रोश व्यक्त कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि सिंगोली मध्य प्रदेश के कछाला में 13 अप्रैल की रात को जैन संतों के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना, मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा करते है। मौन जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे महिला पुरुषों ने बताया कि यह निंदनीय घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है, बल्कि यह मानवीय मूल्यों का भी अपमान है। सकल जैन समाज अध्यक्ष संजय जैन एडवोकेट द्वारा ज्ञापन के माध्यम से सरकार और प्रशासन से पुरजोर आग्रह करते हुआ कहा कि इस गंभीर मामले की तत्काल और निष्पक्ष जांच करवाई जाए। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इस अवसर पर सकल जैन समाज के संरक्षक ओमप्रकाश बड़जात्या, अध्यक्ष संजय जैन, महामंत्री महावीर जैन, कोषाध्यक्ष रामविलास जैन, स्थानक समाज के अध्यक्ष विमल भड़कतिया, सचिव गौरव कोठारी, श्वेताबर समाज के अध्यक्ष अशोक भंडारी, सचिव पारस चोरड़िया, सकल जैन समाज के सुनील जैन, नवीन गंगवाल, रोशन भड़कतिया, आदित्य भंडारी, अशोक कोठारी एवं महिला मंडल से ममता कोठारी, चंद्रेश, अनिता जैन, ममता पंसारी, बिंदु भड़कतिया आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। मौन जुलूस अहिंसा सर्किल से पैदल अदालत तक पहुंचा, जहां पर ज्ञापन दिया गया।

विहार के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग
कापरेन.
जैन मुनियों पर हमले की घटना के विरोध में सकल दिगबर जैन समाज के तत्वावधान में समाज बंधुओं ने उपतहसील पर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया और जैन मुनियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

जैन समाज बन्धु एकत्रित होकर उपतहसील पहुंचे, जहां हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सकल दिगबर जैन समाज अध्यक्ष राजेंद्र पाटनी ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया। ज्ञापन में बताया कि मध्य प्रदेश के सिंगोली के पास काछोला गांव में रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा जैन मुनियों के साथ मारपीट करने एवं जानलेवा हमला करने की घटना की।समाज बंधुओं ने जैन मुनियों के विहार के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में समाज अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाटनी, छोटू लाल गोधा, जितेंद्र पापड़ीवाल, नरेंद्र कुमार सोनी, विनोद कुमार सोनी, राजेश कुमार, दीपक शाह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Also Read
View All

अगली खबर