कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत रघुनाथपुरा सडक़ के किनारे भैरूजी के मंदिर के निकट करीब बीस पौधे लगाए तथा एक-एक पौधे की सार संभाल की जिम्मेदारी ली।
नोताडा. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत रघुनाथपुरा सडक़ के किनारे भैरूजी के मंदिर के निकट करीब बीस पौधे लगाए तथा एक-एक पौधे की सार संभाल की जिम्मेदारी ली। व्याख्याता कैलाश मीणा ने बताया कि बरसात के मौसम में विद्यालय के द्वारा हर वर्ष इस तरह पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है पौधरोपण का कार्यक्रम अभी आगे भी जारी रहेगा ।
रामगंजबालाजी. क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गादेगाल में सोमवार प्रधानाचार्य गीता रानी वर्मा और स्टाफ साथियों ने बच्चों ने मिलकर पौधरोपण किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वर्मा ने नीम का पौधा लगाकर छात्रों को उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया। विद्यालय परिसर में क्रंच, पीपल, शीशम, नीम के पौधे लगाए। कार्यकम प्रभारी सत्यनारायण कुमावत, स्टाफ शिवराज गुर्जर, प्रियंका शर्मा, सुगन चंद, अजगर अली, सुगन जागिड़ और विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं को पौधारोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई।