Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार शाम को जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, सीकर, दौसा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्मय बारिश हो सकती है। इस बीच कहीं कहीं भारी बारिश का भी दौर चल सकता है।
राजस्थान पर मानसून की जमकर मेहरबानी बनी हुई है। गुरुवार को जोधपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के भीतर बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। इसमें प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार शाम को जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, सीकर, दौसा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्मय बारिश हो सकती है। इस बीच कहीं कहीं भारी बारिश का भी दौर चल सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें
वहीं भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझुनूं, चूरू, जयपुर, बाड़मेर, अलवर, टोंक, सवाईमाधोपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर के अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्मय बारिश और तेज सतही हवा चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।