बूंदी

Bundi: पहली बारिश में ही खुल गई पोल, 14 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर आई दरारें

निर्माण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों की अनदेखी की पोल अब खोलती नजर आ रही है। कुछ समय पहले ही बनकर तैयार हुई नवनिर्मित पुलिया पर दोनों तरफ बारिश में पोल ही खुलती नजर आई है।

2 min read
Jun 21, 2025
सड़कों में आई दरारें (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan News: बूंदी के भण्डेड़ा क्षेत्र के बांसी-कालानला मुख्य मार्ग पर मेज नदी पर उच्च पुलिया का नवनिर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की देखरेख में करोड़ों रुपए लागत से बनाई गई थी। नई पुलिया के दोनों तरफ बनी सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई है। सड़क में दरारें आने लगी है। वहीं दूसरी तरफ पुलिया की दीवार के पास ही गहरे गड्ढे होने लगे है। करोड़ों रुपयों से बनी पुलिया निर्माण के समय गुणवत्ता को लेकर गंभीरतापूर्वक नही देखने से आ रही समस्या को लेकर शुक्रवार को क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मौके पर आधे घंटे तक आक्रोश जताया गया है।

जानकारी के अनुसार बांसी-कालानला मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास मेज नदी पर छोटी पुलिया के कारण बरसाती समय ऊपरी क्षेत्र में अधिक बारिश होते ही पुलिया जलमग्न हो जाती थी। छोटी पुलिया पर यहां से आवागमन करने वाले राहगीर जानजोखिम में डालकर राह से गुजरने को मजबूर होते थे। पीडब्ल्यूडी ने 14 करोड़ रुपए खर्च करके आसपास के गांवों के राहगीरों के लिए इस पुलिया का निर्माण करवाया गया था।

निर्माण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों की अनदेखी की पोल अब खोलती नजर आ रही है। कुछ समय पहले ही बनकर तैयार हुई नवनिर्मित पुलिया पर दोनों तरफ बारिश में पोल ही खुलती नजर आई है। यहां पर पुलिया कालानला की तरफ बढ़ाई गई डामरीकरण की सड़क धंसने से डामरीकृत जगह पर भी लगभग बीस फीट तक डामर में दरारें आ चुकी है, जो मानसून की बारिश शुरुआती काल में यह सड़क क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है। दूसरी तरफ पुलिया के ऊपर से नीचे आवाजाही की जगह पर सड़क के दोनो तरफ की सुरक्षा दीवार के अंतिम छोर पर ऊपर से आए बरसाती पानी से यहां की मिट्टी में भी कटाव होकर गहरे गढ्ढे होने से आवागमन में आगामी समय में बाधा आएगी।

बांसी-कालानला मार्ग पर मेज नदी पर नवनिर्माण पुलिया की सड़क पर इस तरह की समस्या आई है। तो जल्द दिखवाई जाएगी।

अभिषेक गुर्जर, जेईएन, पीडब्ल्यूडी हिण्डोली

बारिश में गिरी नाले की दीवार

देई क्षेत्र के बन्सोली गांव में देई खजुरी इंद्रगढ़ सड़क मार्ग स्थित नाले पर बनाई गई दीवार पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। दीवार गिरने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और सार्वजनिक निर्माण विभाग से दोबारा नया नाला बनाने की मांग उठाई।

लोगों ने बताया कि नाला निर्माण में नाममात्र सीमेन्ट का उपयोग करने से पहली बरसात में पानी आने पर नाले की दीवार गिर गई, जिससे नाले में पानी नहीं निकल सका। घटिया निर्माण पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर नया नाला निर्माण करवाने व घटिया निर्माण कार्य करने वालो पर कार्रवाई की मांग उठाई।

अधूरा निर्माण बना परेशानी का सबब

देई खजुरी इंद्रगढ सड़क निर्माण के दौरान देई कस्बे में केशवनगर पर नाला निर्माण अधूरा छोड़ने से पानी कॉलोनी में भर जाता है। कॉलोनी में आना जाना परेशानी भरा हो गया है। वहीं मीणा मोहल्ला में वेयर हाउस के पास नाला निर्माण नहीं किया, साथ ही सड़क से जाने वाले रास्तो पर रपट का निर्माण किया।

Updated on:
21 Jun 2025 10:13 am
Published on:
21 Jun 2025 10:12 am
Also Read
View All

अगली खबर