
फोटो- पत्रिका
जयपुर/कोटखावदा। विद्युत निगम एईएन क्षेत्र कोटखावदा में 16 हजार उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगेंगे। कस्बे में गुरुवार को मीटर लगाने की शुरुआत हुई। विद्युत मीटर कंप्यूटराइज्ड होने के साथ ही ऑनलाइन विद्युत निगम कार्यालय से भी जुड़े रहेंगे। ऐसे में सभी विद्युत स्मार्ट मीटर की निगरानी जहां अधिकारी भी कार्यालय से कर सकेंगे। वहीं उपभोक्ता भी पंजीयन नंबर से मोबाइल पर बिजली मित्र एप के माध्यम से मीटर की प्रतिदिन निगरानी कर सकेंगे।
ऐसे में विद्युत बचत के साथ ही उपभोक्ताओं को इससे संबंधित होने वाली समस्याओं से भी राहत मिलेगी। वहीं फाल्ट होने या विद्युत आपूर्ति बंद होने पर विद्युत निगम के कार्यालय में बैठे अधिकारियों को इस मामले की जानकारी मिलते ही समस्याओं का तुरंत समाधान होगा।
कस्बे में एकता बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति लिमिटेड कोटख़ावदा में पहला स्मार्ट मीटर लगाया गया। विद्युत निगम कोटखावदा जेईएन मयंक शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के लगभग 16 हजार विद्युत उपभोक्ताओं के पुराने मीटर की जगह विद्युत स्मार्ट मीटर लगेगा।
वहीं स्मार्ट मीटर का समय पर बिल जमा नहीं हुआ तो कनेक्शन ऑटोमेटिक कट जाएगा। साथ ही रीडिंग और रिकवरी में भी फायदा रहेगा। बिजली बिल बकाया होने पर लगने वाले विलंब शुल्क से भी निजात मिलेगी। बिजली निगम के द्वारा प्रत्येक माह योजना से जुड़े बिल बांटने, प्रिंटिंग करने, बिल जमा करने का प्रबंध करने जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी।
विद्युत निगम एईएन आरके गर्ग ने बताया कि इस नई व्यवस्था से उपभोक्ता लाभान्वित होंगे और बिजली वितरण प्रणाली में भी सुधार होगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद निगम के कर्मचारियों को उपभोक्ताओं के मकानों पर लगे मीटर की रीडिंग लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। निगम कार्यालय के कम्प्यूटर से ही रीडिंग के डाटा ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार की इस तरकीब से मिलेगी ‘सस्ती बिजली’!
Updated on:
20 Jun 2025 02:44 pm
Published on:
20 Jun 2025 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
