बूंदी

मांगली नर्सरी में मिलेंगे विभिन्न प्रजातियों के पौधे

मांगली नर्सरी में तैयार की गई पौध का वितरण बरसात की शुरुआत होने के बाद शुरू कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Jul 08, 2025
रामगंजबालाजी. मांगली नर्सरी में तैयार किए गए पौधे।

रामगंजबालाजी. मांगली नर्सरी में तैयार की गई पौध का वितरण बरसात की शुरुआत होने के बाद शुरू कर दिया गया है।
नर्सरी प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि हरियालो राजस्थान के तहत यहां पर नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के छायादार व फलदार एक लाख 22 हजार पौध तैयार की गई हैं। गत 8 दिन से नर्सरी में तैयार किए गए पौधों को अब सशुल्क वितरण किया जा रहा है।

इन प्रजातियों है पौधे
मांगली नर्सरी में फलदार व छायादार पौधों में अनार, आवला, पपीता, शीशम, गुलमोहर, नीम, जामुन, कचनार, कनीर, गुड़ल, सहजना, करंज, अर्जुन की पौध तैयार की गई है।

अब इनका वितरण किया जा रहा है। आसपास के दर्जनों गांव में सरकारी भवनों, विद्यालयों सहित अन्य कई जगह पर पौधरोपण किया जा रहा है। नर्सरी के कर्मचारी रोजाना पौधों का वितरण कर रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर