बूंदी

बस में भी सुरक्षित नहीं बेटियां, नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर ड्राईवर और कंडक्टर ने की हैवानियत, ठेकेदार समेत तीनों अरेस्ट

School Girl Kidnaped And Gang Raped in Bus: उसके साथ ही एक बस चालक और परिचालक पर भी नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था। बताया गया था कि उसे बूंदी से जयपुर के सिंधी कैंप तक ले जाया गया और बाद में वहां पर बस में ही उसे बंधक बनाकर रेप किया गया।

less than 1 minute read
Aug 29, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bundi Crime News: खबर राजस्थान के बूंदी जिले से है। सदर थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा को बस में बंधक बनाकर रेप करने वाले चालक और परिचालक को अरेस्ट कर लिया है। इस मामले में पहले ही एक ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में जयपुर पुलिस की भी भूमिका रही है। पूरा मामला 11 अगस्त को उस समय शुरू हुआ जब स्कूल से लौट रही एक छात्रा का अपहरण हो गया।

परिवार को पता चला कि बच्ची वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस को भी जानकारी दी गई। पुलिस ने भी तलाश शुरू की और काफी प्रयास के बाद बच्ची को तलाश कर लिया गया। उसके बाद पता चला कि कुछ लोगों ने बच्ची के साथ रेप किया है। पिता ने पहले तो बूंदी के ही एक निर्माण ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को 21 अगस्त को अरेस्ट कर लिया।

उसके साथ ही एक बस चालक और परिचालक पर भी नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था। बताया गया था कि उसे बूंदी से जयपुर के सिंधी कैंप तक ले जाया गया और बाद में वहां पर बस में ही उसे बंधक बनाकर रेप किया गया। पुलिस ने जयपुर से बस चालक और परिचालक को भी अरेस्ट कर लिया है। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: पति तड़प रहा था और पत्नी प्रेमी संग… मैंगो जूस में घोल दिया मौत का जहर, फिर…

Published on:
29 Aug 2025 08:46 am
Also Read
View All
Rajasthan: हादसे में मृतकों और घायलों के परिवार को मिलेगा इतने लाख रुपए मुआवजा, 7 जनवरी तक बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे

‘कभी नहीं भूल पाऊंगा भयावह मंजर…’, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया बूंदी हादसे का दिल को झकझोर देने वाला हाल

Bundi: ‘अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश…’, 1 साल के बेटे को गोद में लेकर रोती रही पत्नी, हादसे ने छीन लिया 3 बच्चों के सिर से पिता का साया

बूंदी में चौथ माता दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलटा ट्रक, 3 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

Bundi: ‘मां ऐसी तो नहीं होती…’, मौके पर प्रसव करवाकर नवजात को जंगल में छोड़ा? तौलिए में मृत मिला बच्ची का शव

अगली खबर