बूंदी

बूंदी में चौथ माता दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलटा ट्रक, 3 लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कई श्रद्धालु गंभीर घायल हैं, जिनको कोटा रेफर किया गया है।

2 min read
Jan 04, 2026
रूई में दबे श्रद्दालुओं को तलाशते लोग (फोटो-पत्रिका)

बूंदी। कोटा दौसा मेगा हाइवे पर लबान और पापडी ओवरब्रिज के बीच रविवार दोपहर को चौथ माता के दर्शन करने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर रूई से भरा ट्रक पलट गया, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और हाइवे को जाम कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक तेज रफ्तार में था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया और कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही लाखेरी पुलिस, देईखेड़ा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस और राहत-बचाव दलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

ये भी पढ़ें

खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं को लूटने वाली गैंग में पति-पत्नी से लेकर बाप-बेटा-बहू तक शामिल, यूपी-हरियाणा से आकर करते क्राइम

पलटा ट्रक (फोटो-पत्रिका)

कोटा में इलाज के दौरान एक घायल की मौत

12 घायल श्रद्धालुओं को पहले देईखेड़ा अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। शेष घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई। कोटा अस्पताल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी।

रुई में दबे लोगों को निकालने का प्रयास करते लोग (फोटो-पत्रिका)

इन लोगों की हुई मौत

बेकाबू ट्रक के पैदल यात्रियों पर पलटने से राजाराम (50) निवासी अमरपुरा, कालूलाल निवासी करीरिया सांगोद जिला कोटा की मौके पर ही मौत गई व सांवरा केवट (22) निवासी गुहाटा ने कोटा मं इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये लोग हुए घायल

लक्ष्मी निवासी गुहाटा व अमरपुरा निवासी देवलाल, गिरिराज, रामकिशन, महावीर का कोटा अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे में घायल जोधराज, गिरिराज, महावीर निवासी अमरपुरा व फोरू लाल निवासी ईसरदा को प्राथमिक उपचार के बाद देईखेड़ा अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।

ये भी पढ़ें

Bundi: ‘मां ऐसी तो नहीं होती…’, मौके पर प्रसव करवाकर नवजात को जंगल में छोड़ा? तौलिए में मृत मिला बच्ची का शव

Also Read
View All

अगली खबर