क्षेत्र के धरावण गांव से बाझड़ली तक कोटा दौसा मेगा हाइवे को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है।
नोताड़ा. क्षेत्र के धरावण गांव से बाझड़ली तक कोटा दौसा मेगा हाइवे को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। यह सड़क पिछले दो वर्षों से जर्जर हो चुकी थी, कहीं डामर तक नजर नहीं आता था तो कहीं बड़े बड़े गड्ढे थे, जिनमें छोटे वाहन जमीन के छु जाते थे, जिससे वाहनों में नुकसान हो जाता था। वहीं डामर उखड़ने से रात्रि के समय राहगीर फिसलकर चोटिल हो जाते थे।
क्षेत्र के ग्रामीण लोगों का कापरेन के लिए आवागमन इसी सड़क से होता है ऐसे में आए दिन ग्रामीण इस सड़क के दोबारा निर्माण की लगातार मांग करते आ रहे थे। राजस्थान पत्रिका द्वारा भी समय समय पर सड़क गड्ढों में तब्दील, सड़क पर हो रहे गड्ढों को लेकर जताया रोष, एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है सड़क आदि शीर्षकों से खबर प्रकाशित कर लोगों की इस समस्या के समाधान की मांग की जाती रही है, जिसके बाद अब इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। सहायक अभियंता अनुज मीणा ने बताया की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सड़क को दोबारा नया बनाया जाएगा।