वन अधिकारियों के अनुसार RBT 2507 प्रसिद्ध बाघिन एरोहेड की बेटी है और उसे 16 जुलाई को एनक्लोजर से जंगल में छोड़ा गया था। बाघिन अभी पूरे जंगल में भ्रमण कर रही है और इलाके की तलाश में है।
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से हाल ही में खुले जंगल में छोड़ी गई बाघिन RBT 2507 का मूवमेंट बूंदी शहर के पास दर्ज किया गया है जिससे वन विभाग और स्थानीय प्रशासन में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बुधवार को यह बाघिन स्कूल के पास देखी गई जिसके बाद इलाके में कई टीमें तैनात की गई हैं।
वन अधिकारियों के अनुसार RBT 2507 प्रसिद्ध बाघिन एरोहेड की बेटी है और उसे 16 जुलाई को एनक्लोजर से जंगल में छोड़ा गया था। बाघिन अभी पूरे जंगल में भ्रमण कर रही है और इलाके की तलाश में है। दो दिन पूर्व उसके नैनवां रोड की तरफ बढ़ने की भी सूचना विभाग को मिली थी।
जैतपुर रेंज के रेंजर रहे चन्द्रकांत ने बताया कि बाघों में अभी जंगल में एक मात्र आरवीटी 01 खुले रूप से जंगल में विचरण कर रहा है। पिछले छह माह में तीन बार ऐसा हो चुका है कि क्लोजर में आरवीटी 07 व क्लोजर के बाहर आरवीटी 01 सामने हो चुके है तथा एक दूसरे पर दहाड़ भी चुके है। भविष्य में दोनों में टेरीटरी के लिए दोनों में संघर्ष होने का अंदेशा बना रहेगा।
स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे जंगल क्षेत्र या उसके आस-पास अकेले न जाएं, बच्चों और पशुओं की निगरानी रखें और किसी भी बाघिन की मूवमेंट की सूचना तत्काल विभाग को दें।