बूंदी

जिला कलक्टर ने तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को तिरंगा मैराथन का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने खेल संकुल से तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद भी मौजूद रहे।

less than 1 minute read
Aug 13, 2024
तिरंगा मैराथन

बूंदी. हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को तिरंगा मैराथन का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने खेल संकुल से तिरंगा मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद भी मौजूद रहे।

तिरंगा मैराथन खेल संकुल से शुरू होकर शहर के लंकागेट, रानीजी की बावडी, नागर सागर कुंड, एक खंभे की छतरी, सर्किट हाऊस होते हुए निकली। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने जय जवान, जय किसान, भारत माता की जय के जयघोष करते हुए आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने तिरंगा की शपथ भी दिलाई।

तिरंगा मैराथन के दौरान जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, जिला परिषद अधिशासी अभियंता प्रियव्रत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Also Read
View All

अगली खबर