बूंदी

नहीं की सुनवाई तो ग्रामीण खुद सफाई में जुट गए

गेण्डोली कस्बे में पंचायत प्रशासन की उपेक्षा के कारण मेहर एवं तम्बोली बस्ती के बाशिंदे गंदगी एवं बदबू से परेशान हैं।

less than 1 minute read
Oct 01, 2024
गेण्डोली. नालियों की सफाई करते मोहल्लेवासी।

गेण्डोली. गेण्डोली कस्बे में पंचायत प्रशासन की उपेक्षा के कारण मेहर एवं तम्बोली बस्ती के बाशिंदे गंदगी एवं बदबू से परेशान हैं। इन मोहल्लों में नालियों एवं आम रास्ते की सफाई होने से गंदा पानी आम रास्ते में फैल रहा है।

मोहल्ले वासियों द्वारा पंचायत प्रशासन को इस बारे में बार-बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं की गई। मंगलवार को खुद मोहल्लेवासी को ही नालियों की सफाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मोहल्लेवासी अशोक मेहरा, छोटूलाल गोचर, आकाश नायक, शाहरुख खान, अमन मेहर, इमरान खान आदि ने बताया कि पंचायत प्रशासन द्वारा मेहर एवं तम्बोली बस्ती में बनाए गए सीसी रोड के साथ नाली निर्माण नहीं करवाया गया जिसमें घरों से निकलने वाला गंदा पानी एवं अन्य गंदगी आम रास्ते में जमा रहने और विलायती बबूल आम रास्ते में उगे होने से मोहल्लेवासियों को आवागमन तथा बदबू की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार सुबह मोहल्ले की महिलाएं पुरुष एवं बच्चे ने सफाई की। हाथों में कुदाली,फावड़ा एवं कुल्हाड़ीयां लेकर आ डटे और सफाई करने में जुट गए।

करीब दो घंटे तक मोहल्ले वासियों ने आम रास्ते की सफाई की गई। इसी प्रकार तेलियो के मोहल्ले में भी खारी बावडी के निकट कूड़ा करकट डालने से मोहल्ले वासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच पदमावती मीणा का कहना है कि मोहल्ले वासियों ने नालियों की सफाई करवाने की शिकायत दी गई है लेकिन सफाईकर्मी बीमार होने से सफाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर