बूंदी

Rajasthan Weather: जोरदार गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, झुलस गए पिता-पुत्र

Women Died Due To Lightning: महिला के साथ उसका पति राजू भील (35) तथा उनका पुत्र कुलदीप (11) भी बिजली की चपेट में आने से झुलस कर घायल हो गए।

2 min read
Jun 27, 2025
आकाशीय बिजली (फोटो: पत्रिका)

Bundi News: बूंदी के ठीकरिया चारणान गांव में खेत में काम कर रही एक महिला उसके पति, पुत्र सहित अन्य युवक पर गुरुवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ठीकरिया चारणान गांव कुलदीप शर्मा पुत्र रामनारायण निवासी ठिकरिया चारणान ने जमीन ज्वारे पर ले रखी है। उस पर कृषि कार्य करते समय महिला मंजू बाई निवासी कुंडलियां थाना सदर बूंदी की आकाशीय बिजली जोरदार गर्जना के साथ महिला पर गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के शव को तालेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। महिला के साथ उसका पति राजू भील (35) तथा उनका पुत्र कुलदीप (11) भी बिजली की चपेट में आने से झुलस कर घायल हो गए। तालेड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है।

आपूर्ति हुई बाधित

लाखेरी शहर में गुरुवार को तेज मेघ गर्जना के साथ अचानक हुई तेज बारिश शुरू हुई। शहर में दो दिन से भीषण गर्मी के चलते लोगों के पसीने छूट रहे थे। दोपहर तीन बजे के बाद अचानक काली घटाएं छा गई तथा देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। कुछ देर बाद ही तेज हवाओ के साथ बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे शहर में दो जगह बिजली गिरी। शहर के खारी बावड़ी के समीप खेत में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिसे विद्युत कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद सुचारू किया गया।

मंदिर शिखर पर आई दरारें

रामगंजबालाजी क्षेत्र के कोटखेड़ा गांव में गुरुवार शाम को तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से देवनारायण भगवान के मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीण नीरज जांगिड़ ने बताया कि गुरुवार शाम को अचानक गर्जना के साथ देवनारायण मंदिर के शिखर पर आकाश से बिजली गिरने से शिखर में दरारें आ गई। अचानक बिजली गिरने के बाद में आसपास के ग्रामीणों ने जैसे ही मंदिर के ऊपर देखा तो वहां पर शिखर पर गड्ढा दिखाई दिया। बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग वहां से भाग कर दूर जाकर खड़े हुए।

Published on:
27 Jun 2025 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर