बुरहानपुर

बिरोदा में प्रतिमाओं का रात विसर्जन, सुबह निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

– गांव में पुलिस बल रहा तैनात बुरहानपुर. जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम बिरोदा में जुलूस के रूट को लेकर दो पक्षों में गर्माया माहौल आपसी सहमति से शांत भी हो गया। प्रशासन ने रात के समय ही गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया तो सुबह ईद मिलादुन्नबी का जुलूस भी शांतिपूर्वक संपन्न […]

less than 1 minute read
- गांव में पुलिस बल रहा तैनात
बुरहानपुर. जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम बिरोदा में जुलूस के रूट को लेकर दो पक्षों में गर्माया माहौल आपसी सहमति से शांत भी हो गया। प्रशासन ने रात के समय ही गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया तो सुबह ईद मिलादुन्नबी का जुलूस भी शांतिपूर्वक संपन्न कराया। सुरक्षा की दृष्टि से मजिस्ट्रेेट अफसरों के साथ भारी पुलिस बल गांव के प्रमुख चौराहों पर तैनात किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने कहा कि गांव में दोनों ही त्योहार शांति के साथ सपंन्न हो गएहै।जुलूस के रुट को लेकर दो पक्षों में आपसी असमंजस बनी हुई थी, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को ही दोनों पक्षों की बैठक लेकर आपसी सहमति से निराकरण कर दिया गया था। जो प्रतिमाएं विसर्जन के लिए शेष थी, रात में विसर्जन हो गया था। दूसरे दिन मिलादुन्नबी का जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस जवानों की ड्यूटी गांव में लगाई गईहै।ग्रामीणों को आपसी भाईचारे के साथ रहने की समझाइश दी गई।जुलूस के दौरान तहसीलदार रामलाल पगारे, लालबाग टीआइ अमित सिंह जादौन सहित पुलिस जवान मौजूद थे।
एक गली को लेकर थी असमंजस की स्थिति
दरअसल गांव में सभी धार्मिक त्योहारों के समय निकलने वाले जुलूस प्रमुख चौराहों और गलियों से निकलते है। एक पक्ष के लोग पुराने रूट से ही जुलूस निकालने पर अड़े थे, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि इच्छापुर वाली गली को छोडकऱ अन्य रूट से जुलूस निकाला जाए। दो पक्षों में आपसी असमंजस की स्थिति थी। प्रशासनिक अफसरों ने दोनों पक्षों की बैठक लेकर आपसी सहमति से निराकरण कर त्योहार को संपन्न कराया।
Published on:
21 Sept 2024 09:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर