MLA Archana Chitnis- एमपी में एक विधायक मीटिंग लेने पहुंची तो पंचायत कार्यालय में गंदगी पसरी थी।
MLA Archana Chitnis- एमपी में एक विधायक मीटिंग लेने पहुंची तो पंचायत कार्यालय में गंदगी पसरी थी। भवन में पसरी गंदगी देखकर विधायक ने पूछा कि यहां की साफ सफाई कब से नहीं की गई है! इस बीच विधायक ने झाडू उठाई और खुद ही पूरा भवन साफ कर डाला। फर्श पर बाकायदा पोंछा भी लगाया। इसके बाद ही उन्होंने मीटिंग ली। विधायक को झाड़ू पोंछा लगाकर साफ सफाई करते देखकर लोग हैरान रह गए। मौके पर मौजूद अधिकारी, कर्मचारी, पार्टी कार्यकर्ता भी साफ सफाई में जुट गए।
बुरहानपुर की बोरसल पंचायत भवन में शनिवार को यह नजारा दिखाई दिया। बीजेपी की विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस को भवन में पसरी गंदगी गवारा नहीं हुई। उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर पूरा भवन साफ किया और पोंछा भी लगाया।
बाद में पंचायत की बैठक लेते हुए विधायक अर्चना चिटनिस ने कर्मचारियों को जमकर फटकारा। पंचायत सचिव को चेताया कि अब कभी पंचायत भवन में ऐसी गंदगी दिखी तो खैर नहीं।
विधायक अर्चना चिटनिस जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल स्रोतों व संरचनाओं के संरक्षण, जीर्णोद्धार और जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्याें का निरीक्षण करने निकली थीं। इस दौरान वे बोरसल भी पहुंच गईं। पंचायत भवन में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और झाड़ू पोंछा कर कार्यालय की काया पलट कर दी।
भवन को साफ सुथरा करने के बाद उन्होंने जल संरक्षण की समीक्षा बैठक ली। बैठक में शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जनपद सदस्य देवानंद पाटिल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गेश भूमरकर, उप सरपंच विनोद शिंदे आदि की उपस्थिति में पंचायत कर्मियों को साफ सफाई रखने की हिदायत दी।