MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही है। इस दृश्य को जिसने भी देखा वह दंग रह गया।
MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही है। इस दृश्य को जिसने भी देखा वह दंग रह गया। आरक्षित सीट होने का बावजूद एक यात्री को ट्रेन के टॉलेट की सीट पर सोना पड़ा। इसका कारण ट्रेन में भारी भीड़ का होना है।
ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच की संख्या घटने से असर आम यात्रियों पर देखने को मिल रहा है। जब कामायनी एक्सप्रेस खंडवा से बुरहानपुर की ओर आई तो ट्रेन में चढऩे के लिए यात्रियों को संघर्ष करना पड़ा। यात्रियों को टॉयलेट आने पर दरवाजे तक जाने के लिए जगह नहीं थी।
बाहर टॉयलेट की खिडक़ी से झांका तो ऐसे यात्री की तस्वीर सामने आई जिसे लंबे सफर में बैठने के लिए जगह नहीं मिली तो वह नींद लेने के लिए टॉयलेट की सीट पर ही सो गया। कुछ यात्री टॉयलेट(passenger fell asleep on toilet seat) की खिडक़ी से पानी की बोतल से पानी मांग रहे थे।