बुरहानपुर

बुरहानपुर में 56 हजार घरों में लगेंगे बिजली के नए स्मार्ट मीटर

– इंदौर से कटेगी लाइन,जुड़ाने के लिए लगेगा चार्ज बुरहानपुर. शहर की बिजली व्यवस्था भी अब स्मार्ट होने जा रही है। घरों के बाहर लगे मीटरों को बदल कर अब स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। बिजली कंपनी ने सर्वे के बाद मीटर लगाने की तैयारियां पूरी कर ली है। शनिवार या सोमवार से टीम घरों पर […]

2 min read
- इंदौर से कटेगी लाइन,जुड़ाने के लिए लगेगा चार्ज
बुरहानपुर. शहर की बिजली व्यवस्था भी अब स्मार्ट होने जा रही है। घरों के बाहर लगे मीटरों को बदल कर अब स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। बिजली कंपनी ने सर्वे के बाद मीटर लगाने की तैयारियां पूरी कर ली है। शनिवार या सोमवार से टीम घरों पर नए स्मार्ट मीटर लगाने के लिए दस्तक देगी। पहले चरण में 56 हजार घरों में नए मीटर लगाए जाएंगे। इसमें घरेलू-व्यावसायिक दोनों कनेक्शन शामिल है।
शहर में बिजली विभाग के 70 हजार उपभोक्ता है। 2 जोन में 26 फीडर सेशन में बांट गया है। हर माह लगभग 2 करोड यूनिट की खपत होती है। शनवारा और लालबाग दोनो जोन में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद होगी। बिजली कंपनी के अनुसार स्मार्ट मीटर पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक हैं, जो रियल टाइम का पूरा डाटा कंपनी को देगा। हर घंटे रीडिंग होगी, जिससे उपभोक्ता का बिल समय पर जारी होने के साथ एसएमएस और वाटसअप पर अपडेट मिलेगी। मीटर की रीडिंग का काम पूरी तरह से कम्प्यूटर पर आधारित होगा। इससे रीडिंग और बिलिंग में पारदर्शिता रहेगी।जिन क्षेत्रों में नए मीटर लगाए जाने की योजना हैं, वहां पर काम प्राइवेट कंपनी द्वारा की जा रही है।जिसके बाद शेष क्षेत्रों में मीटर लगाने की प्लानिंग की जाएगी।
उपभोक्ताओं को नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज
स्मार्ट मीटर लगाने के पीछे का मुख्य कारण उपभोक्ता को बेहतर सुविधाएं देना है, इसलिए कंपनी की तरफ से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का उपभोक्ताओं को कोई भी एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। शहर में सर्वे के बाद मीटर लगाने का काम बिजली कंपनी के अफसर, कर्मचारियों की टीम घरों पर जाकर करेंगी साथ ही उपभोक्ता को खड़ा कराकर फोटो भी लिया जएगा। उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदे भी कंपनी के कर्मचारी घरों तक पहुंचकर बताएंगे।जिससे किसी तरह की गलतफहमी उपभोक्ताओं में न फैले।
3 हजार से अधिक व्यावसायिक कनेक्शन
56 हजार उपभोक्ताओं में करीब 3 हजार व्तावसायिक श्रेणी के उपभोक्ता है, जिन्हें पहले चरण में स्मार्ट मीटर के लिए चिन्हित किया गया है। घरों से निकलने वाले पुराने मीटरों को कंपनी अपने पास रखेगी। शहर में अगर यह सफल होता है तो जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के मीटर भी स्मार्ट हो जाएंगे। कंपनी की तरफ से लंबे समय से यह प्रक्रिया चल रही थी जो अब पूरी हो गई है।
-शहर में 56 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, सर्वे पूरा होने के बाद कल से मीटर लगाने का काम शुरू होगा। मीटर को लेकर कोई अतिरिक्त भार उपभोक्ता से नहीं लिया जाएगा। जितनी खपत होगी उसी हिसाब से बिल आएगा।
अभिषेक रंजन, कार्यपालन यंत्री, शहर संभाग
Also Read
View All

अगली खबर