बुरहानपुर

जब घर लौटी मजदूर की बेटी, वर्दी में देख मां-बाप की आंखें हुई नम, देखें वीडियो

Success story of laborers daughter in Burhanpur : गरीबी में जी रहे माता-पिता की बेटी जब वर्दी पहनकर घर लौटी तो उनकी आंखें नम हो गई। गरीब किसान की बेटी ने कड़ी मेहनत कर पहले ही अटैम्प्ट में वन विभाग में वन आरक्षक का पद हासिल कर लिया।

less than 1 minute read
Success story of laborers daughter

Success Story of Laborers Daughter : गरीबी में जी रहे माता-पिता की बेटी जब वर्दी पहनकर घर लौटी तो उनकी आंखें नम हो गई। गरीब किसान की बेटी ने कड़ी मेहनत कर पहले ही अटैम्प्ट में वन विभाग में वन आरक्षक का पद हासिल कर लिया। बेटी जब गांव में वन आरक्षक की वर्दी पहन आई तो लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया। पूरे गांव ने रैली निकाली और जमकर आतिशबाजी भी की। शाहपुर तहसील के ग्राम बंभाड़ा की बेटी ने वन आरक्षक बनकर माता-पिता का मान बढ़ा दिया है।

चंद्रकांत तायड़े एवं प्रमिला तायड़े की बेटी जयश्री तायड़े(Success Story) के वन विभाग में चयन होने के बाद ग्राम में सम्मान रैली निकाली गई। जयश्री के माता-पिता खेतों में मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। जयश्री ने खुद खेतों में मजदूरी कर अपने पढ़ाई का खर्चा उठाया।

परिवार को योगदान

जयश्री ने कहा, यहां तक पहुंचने में मेरे माता-पिता के साथ मेरी बहन और भाइयों का योगदान रहा। जयश्री को 10वीं ओर 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री द्वारा भी उसका सम्मान किया जा चुका है। जयश्री ने कहा, मेरी इंजीनियरिंग की पढ़ाई समाप्त होने के बाद मैंने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया तो मैं पहली ही बार में वनरक्षक के रूप में चयनित हो गई। सबसे खास बात ये है कि मुझे मेरे शाहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भावसा बिट में पोस्टिंग मिली है।

युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

जयश्री ने युवक युवतियों को संदेश देते हुए कहा, जीवन में सफलता(Success Story) की सीढ़ी चढ़ कर हासिल करना है तो, कई उतार चढ़ाव आएंगे। हमें इस मुश्किलों से न घबराकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढऩा चाहिए। मुश्किलों से लडकऱ आगे सफलता निश्चित है।

Published on:
12 Feb 2025 11:21 am
Also Read
View All

अगली खबर