Bank Holidays: इस हफ्ते बैंकों में चार छुट्टी है। बैंक की छुट्टी वाले दिन ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग बिना रुकावट के किया जा सकता है।
आरबीआई के अपडेटेड हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार दिसंबर 2025 में कुल 19 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं। इस हफ्ते 15 से 20 दिसंबर के बीच बैंक चार दिन तक बंद रहेंगे। 15, 18, 19 और 20 दिसंबर को देश के अलग-अलग जोन में बैंकों की छुट्टी है। हालांकि, बैंक बंद होने के बावजूद ऑनलाइन सेवाएं व्यवस्थित रहेंगी और साथ ही आप एटीएम का उपयोग भी कर सकेंगे। अगर आप भी बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कहीं उस दिन आपके शहर में बैंक बंद ना हो।
15 दिसंबर 2025 को पंचायती राज संस्थाओं और नगर पालिकाओं के आम चुनाव होने पर ईटानगर जोन में बैंक बंद रहे हैं।
18 दिसंबर 2025 को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर शिलांग जोन में बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर 2025 को गोवा मुक्ति दिवस पर पणजी जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
20 दिसंबर 2025 को लॉसूंग/नामसूंग पर गैंगटोक जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
21 दिसंबर 2025 को रविवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
22 दिसंबर 2025 को लॉसूंग/नामसूंग पर गैंगटोक जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
24 दिसंबर 2025 को क्रिसमस ईव पर आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर 2025 को क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
27 दिसंबर 2025 को क्रिसमस पर कोहिमा और चौथे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
28 दिसंबर 2025 को रविवार की छुट्टी रहेगी।
30 दिसंबर 2025 को यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
31 दिसंबर 2025 को न्यू इयर ईव/इमोइनू इरत्पा पर आइजोल और इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।