एयरटेल की ओर से Airtel Xstream Fibre ब्रॉडबैंड प्लान किया गया है लांच 499 रुपए की कीमत में मिलेगा 1जीबीपीएस की स्पीड, फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन
नई दिल्ली। एयरटेल की ओर से नया ब्रॉडबैंड प्लान Airtel Xstream Fibre लांच किया गया है। जिसकी शुरुआती कीमत 499 रुपए बताई गई है। इसमें 1 जीबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा, एयरटेल एक्सट्रीम एंड्रायड 4के टीवी बॉक्स और तमाम पेड ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। प्लान का फायदा एयरटेल के मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा।
आखिर क्या है प्लान
- एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा।
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा उन्हीं को मिलेगी, जो कनेक्शन के साथ लैंडलाइन फोन यूज करते हैं।
- 1000 से ज्यादा फिल्में, शो और ओटीटी एप्स और स्टूडियो की सीरीज शामिल हैं।
- 999 रुपए, 1,499 रुपए और 3,999 रुपए के एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ अमेजन प्राइमए हॉटस्टार और जी5 की सर्विस मिलेगी।
- इस प्लान के साथ 3,999 रुपए का एयरटेल एक्स्ट्रीम बॉक्स दिया जाएगा।
- ग्राहकों को सभी लाइव टीवी चैनल और वीडियो स्ट्रीमिंग एप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
क्या है प्लान की कीमत
- एयरटेल के नए ब्रॉडबैंड प्लान 499 रुपए, 799 रुपए, 999 रुपए, 1499 रुपए और 3999 रुपए में मौजूद हैं।
- 499 रुपए के प्लान में 40 एमबीपीएस की स्पीड होगी।
- 799 रुपए के प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड दी जाएगी।
- 999 रुपए के प्लान में 200 एमबीपीएस स्पीड रखी गई है।
- 1499 रुपए के प्लान में 300 एमबीपीएस स्पीड है।
- 3,999 रुपए के प्लान में 1 जीबीपीएस की स्पीड होगी।
जियो से है मुकाबला
हाल ही में रिलायंस जियो की ओर से भी जियो फाइबर के चार नए टैरिफ प्लान लांच किए हैं। जिनकी कीमत 399 रुपए, 699 रुपए, 999 रुपए और 1499 रुपए रखी गई है। इन नए प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट के अलावा जियो के नए यूजर्स को बिना शर्त 30 दिन फ्री ट्रायल ऑफर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हाई स्पीड इंटरनेट होने के साथ अलग से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। टॉप 12 पेड ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप मिलेगी।