कारोबार

Anant Radhika 1st Wedding Anniversary: एक शादी जिसमें दुनियाभर के अरबपति हुए थे इंडियन कल्चर से रूबरू, राजनेताओं का भी था जमावड़ा

Anant Radhika 1st Wedding Anniversary: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर दुनियाभर से लोग शादी की पुरानी फोटोज शेयर करके दोनों को बधाई दे रहे हैं।

2 min read
Jul 12, 2025
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को एक साल पूरा हो गया है।

Anant Radhika 1st Wedding Anniversary: एक शादी जिसकी गूंज भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में थी। दुनियाभर से अलग-अलग सेक्टर्स के दिग्गज भारत आए थे और इस शादी में शामिल होकर भारतीय कल्चर से रूबरू हुए थे। हम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की बात कर रहे हैं। इस शादी को पूरा एक साल बीत चुका है। 12 जुलाई 2024 को ये दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। एक साल पहले हुई यह शादी सिर्फ एक सामाजिक कार्यक्रम ही नहीं था, बल्कि भारत के सबसे व्यापक रूप से देखे जाने वाले कल्चरल इवेंट्स में से एक बन गया था। इस शादी में हुए रिचुअल्स को करोडों लोगों ने सोशल मीडिया पर भी देखा था।

ये भी पढ़ें

Income Tax विभाग ने जारी की ITR-2 और ITR-3 की एक्सेल शीट, टैक्स भरने में होगी आसानी, इस तरह करें यूज

शादी में आए थे दुनिया के बड़े उद्योगपति

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इस शादी में दुनिया के बड़े-बड़े बिजनेसमैन शामिल हुए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज और अंबानी परिवार ने इस शादी में बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे अरबपतियों की भी मेजबानी की। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली जे यांग भी शादी में शामिल हुए थे। इसके अलावा, शादी में अमीन नासर (अरामको के अध्यक्ष और सीईओ), खलदूं अल मुबारक, सीईओ, प्रबंध निदेशक, मुबाडाला, मरे ऑचिनक्लॉस (बीपी के सीईओ), रॉबर्ट डडली (बीपी के पूर्व सीईओ, अरामको के बोर्ड सदस्य), मार्क टकर (एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी के समूह अध्यक्ष), बर्नार्ड लूनी (बीपी के पूर्व सीईओ), शांतनु नारायण (एडोब के सीईओ) और माइकल ग्रिम्स (मॉर्गन स्टेनली के प्रबंध निदेशक) भी शामिल हुए थे।

आध्यात्मिक लीडर्स का था जमावड़ा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में धार्मिक और आध्यात्मिक लीडर्स का भी जमावड़ा रहा। इस शादी में स्वामी सदानंद सरस्वती, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, गौर गोपाल दास, राधानाथ स्वामी, रमेशभाई ओझा, गौतमभाई ओझा, देवप्रसाद महाराज, विजूबेन रजनी, बालक योगेश्वरदास महाराज, चिदानंद सरस्वती, नम्रमुनि महाराज, धीरेंद्र कुमार गर्ग, बाबा रामदेव, स्वामी रामभद्राचार्य, अवधेशानंद गिरि, देवकीनंदन ठाकुर, साध्वी ऋतंभरा और स्वामी परमात्मनाद जैसे आध्यात्मिक लीडर्स और गुरू शामिल हुए थे।

दुनियाभर से आए थे राजनेता

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दुनियाभर से राजनेता भी शामिल हुए थे। इस शादी में जॉन केरी (अमेरिकी राजनेता), टोनी ब्लेयर (यूके के पूर्व प्रधानमंत्री), बोरिस जॉनसन (यूके के पूर्व प्रधानमंत्री), मैटियो रेन्ज़ी (इटली के पूर्व प्रधानमंत्री), सेबेस्टियन कुर्ज़ (ऑस्ट्रिया के पूर्व प्रधानमंत्री), स्टीफन हार्पर, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री, कार्ल बिल्ड्ट (स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री), मोहम्मद नशीद (मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति) और सामिया सुलुहू हसन (तंजानिया के राष्ट्रपति) जैसे राजनेता भी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें

IPO Next Week: पैसा रख लें तैयार! अगले हफ्ते आ रहे हैं ये 3 नए आईपीओ, 6 शेयरों की होगी लिस्टिंग, जानिए GMP और दूसरी डिटेल्स

Published on:
12 Jul 2025 01:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर