कारोबार

DDA Housing Scheme: दिल्ली में सस्ता मकान लेने का सुनहरा मौका, डीडीए लाया 1,172 फ्लैट्स की स्कीम, जानिए क्या है कीमत

DDA Jansadharan Awas Yojana 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार से शुरू हो गए हैं। स्कीम के तहत दिल्ली में 7 स्थानों पर फ्लैट आवंटित किये जाएंगे।

2 min read
डीडीए ने नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है। (PC: Freepik)

DDA Housing Scheme 2025: अगर आप दिल्ली में सस्ता फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ा मौका है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ‘जन साधारण आवास योजना 2025’ लॉन्च की है। इसके तहत आउटर दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और जनता कैटेगरी के कुल 1,172 फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार से शुरू हो गए हैं। इस स्कीम में फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Real Estate News: प्रॉपर्टी खरीदते समय जरूर चेक कर लें ये डॉक्यूमेंट्स, वरना डूब जाएगी जिंदगी भर की कमाई

7 स्थानों पर 1172 फ्लैट्स

डीडीए द्वारा मंगलवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, ये फ्लैट सात स्थानों पर उपलब्ध होंगे। ये स्थान हैं- नरेला, लोकनायकपुरम, रोहिणी, टोडापुर, द्वारका सेक्टर-14 और 19बी, तथा मंगलापुरी। इस स्कीम में फ्लैट की बुकिंग का विकल्प 22 सितंबर से मिलेगा। वहीं, 21 दिसंबर को स्कीम बंद हो जाएगी।

नरेला में 672 फ्लैट्स

डीडीए द्वारा नरेला में 672 ईडब्ल्यूएस फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनकी कीमत 9.18 लाख रुपये से 27.86 लाख रुपये के बीच होगी। इन फ्लैट्स का प्लिंथ एरिया 34.76 वर्ग मीटर से 61.99 वर्ग मीटर तक है।

रोहिणी में 97 फ्लैट्स

रोहिणी में 97 जनता कैटेगरी के फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इनकी शुरुआती कीमत 14.59 लाख रुपये है और आकार 28 वर्ग मीटर से 28.81 वर्ग मीटर तक है।

लोकनायकपुरम में 108 फ्लैट्स

लोकनायकपुरम में 108 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स पेश किए जा रहे हैं। इनका आकार 55.35 वर्ग मीटर से 61.17 वर्ग मीटर तक है और कीमतें 29.6 लाख रुपये से 32.62 लाख रुपये तक हैं।

कितनी होनी चाहिए इनकम

सर्कुलर में कहा गया है कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के लिए आवेदन करने वाले आवेदक और सह-आवेदक, दोनों की परिवारिक वार्षिक आय 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, जनता कैटेगरी के फ्लैट्स के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है।

क्या है रजिस्ट्रेशन फीस?

डीडीए के आवास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का शुल्क 2,500 रुपये है। जो आवेदक पहले से पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, उन्हें दोबारा फीस देने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, प्रत्येक फ्लैट पर 50,000 रुपये की बुकिंग राशि तय की गई है। इस स्कीम में एक आवदेक कितने भी फ्लैट्स बुक कर सकता है।

ये भी पढ़ें

Home Loan को बनाना चाहते हैं ब्याज फ्री? इस फॉर्मूले को करें फॉलो, बच जाएंगे लाखों रुपये

Published on:
11 Sept 2025 03:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर