कारोबार

FD Interest Rates: एफडी पर ये 8 बैंक ऑफर कर रहे सबसे ज्यादा ब्याज दर, देख लीजिए लिस्ट

FD Interest Rates: एफडी में इन्वेस्ट करने से पहले विभिन्न बैंकों द्वारा ऑफर की जा रही ब्याज दरों की तुलना कर लेनी चाहिए। जहां सबसे अधिक ब्याज दर हो, वहां एफडी करानी चाहिए।

2 min read
Oct 31, 2025
बड़ी संख्या में लोग अभी भी एफडी में पैसा लगाते हैं। (PC: Pixabay)

FD Interest Rates: एफडी एक ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। भले ही रिटर्न कम हो, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग एफडी में पैसा लगाते हैं। एफडी में पैसा लगाने से पहले आपको विभिन्न बैंकों द्वारा ऑफर की जा रही ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए और वहां इन्वेस्ट करें, जहां सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा हो। यहां हम आपको कुछ प्रमुख बैंकों द्वारा 1 साल की एफडी पर ऑफर की जा रही ब्याज दरों के बारे में बताएंगे।

ये भी पढ़ें

Bank Holiday in November: समय पर निपटा लें जरूरी काम, इस महीने कुल 11 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, देखिए लिस्ट

प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की FD पर ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजंस को 6.75% ब्याज दर ऑफर हो रही है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

यह प्राइवेट बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजंस को 6.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, बैंक दो साल या उससे अधिक की एफडी पर सबसे अधिक ब्याज सामान्य नागरिकों को 6.6% और सीनियर सिटीजंस को 7.1% ऑफर कर रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

यह प्राइवेट बैंक भी एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजंस को 6.75% ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक सबसे अधिक ब्याज दर 391 दिन से लेकर 23 महीने की एफडी पर ऑफर कर रहा है।

बैंक का नामबैंक का प्रकार1 साल की एफडी (सामान्य नागरिक)1 साल की एफडी (सीनियर सिटीजंस)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)निजी बैंक6.25%6.75%
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)निजी बैंक6.25%6.75%
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)निजी बैंक6.25%6.75%
फेडरल बैंक (Federal Bank)निजी बैंक6.25%6.75%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)सरकारी बैंक6.25%6.75%
यूनियन बैंक (Union Bank)सरकारी बैंक6.40%6.90%
केनरा बैंक (Canara Bank)सरकारी बैंक6.25%6.75%
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)सरकारी बैंक6.25%6.75%

फेडरल बैंक (Federal Bank)

यह बैंक भी एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजंस को 6.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सबसे अधिक रिटर्न 6.70% है, जो 999 दिनों की एफडी पर मिलता है।

सरकारी बैंकों की FD पर ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजंस को 6.75% ब्याज दे रहा है। हालांकि, 2 से 3 वर्ष की अवधि वाली एफडी पर सबसे अधिक ब्याज दरें 6.45% (सामान्य नागरिक) और 6.95% (सीनियर सिटीजंस) हैं।

यूनियन बैंक (Union Bank)

यह सरकारी बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.40% और सीनियर सिटीजंस को 6.90% ब्याज देता है। सबसे अधिक रिटर्न 6.6% (सामान्य नागरिकों) और 7.1% (सीनियर सिटीजंस) 3 साल की एफडी पर मिल रहा है।

केनरा बैंक (Canara Bank)

यह सरकारी बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75% ब्याज ऑफर कर रहा है। सबसे अधिक ब्याज दर 6.50% (सामान्य) और 7% (सीनियर सिटीजंस) है, जो 444 दिनों की एफडी पर मिलती है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

यह सरकारी बैंक एक साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.75% ब्याज देता है। सबसे अधिक ब्याज दर 6.1% (सामान्य नागरिक) और 7.1% (सीनियर सिटीजंस) की हैं, जो 390 दिनों की एफडी पर दी जा रही है।

ये भी पढ़ें

Changes in November 2025: LPG सिलेंडर, आधार कार्ड और बैंक नॉमिनी से लेकर लाइफ सर्टिफिकेट तक, आज से हो रहे ये बदलाव

Published on:
31 Oct 2025 03:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर