कारोबार

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में फिर मची तबाही! कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए कहां पहुंच गए हैं भाव

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में आज भारी तेजी देखी जा रही है। वहीं, चांदी में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। डॉलर में गिरावट के चलते वैश्विक स्तर पर कीमतें काफी उछल गई हैं।

2 min read
Jan 12, 2026
सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। (PC: AI)

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना भारी बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 1.46 फीसदी या 2021 रुपये की भारी बढ़त के साथ 1,40,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में जबरदस्त उछाल का सीधा असर घरेलू कीमतों में दिख रहा है।

ये भी पढ़ें

Silver Rate Today: क्या 3 लाख रुपये पर पहुंचने वाले हैं चांदी के भाव? एक्सपर्ट से समझिए कीमतों में कौन से फैक्टर्स कर रहे काम

क्या है इस भारी तेजी की वजह

अमेरिकी न्याय विभाग ने यूएस सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व पर आपराधिक अभियोग चलाने की चेतावनी दी है। इससे यूएस डॉलर टूट गया और इसका सीधा असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ा। दूसरी तरफ ईरान में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों से भू-राजनीतिक तनाव गहरा गया है। इससे सोना सेफ हैवन एसेट के रूप में मजबूत हुआ है।

चांदी में जबरदस्त उछाल

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोमवार सुबह चांदी भारी बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में चांदी का भाव 3.64 फीसदी या 9200 रुपये की जबरदस्त उछाल के साथ 2,61,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

PC: ChatGPT

सोने का वैश्विक भाव

सोने की वैश्विक कीमतों में भी भारी तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 1.83 फीसदी या 82.20 डॉलर की बढ़त के साथ 4,583.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट इस समय 1.28 फीसदी या 57.69 डॉलर की बढ़त के साथ 4,567.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी भारी तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 5.43 फीसदी या 4.25 डॉलर की जबरदस्त तेजी के साथ 83.59 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 4.25 फीसदी या 3.39 डॉलर की बढ़त के साथ 83.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

ये भी पढ़ें

Reliance Jio का IPO कब होगा लॉन्च? संभावित प्राइस बैंड आया सामने, जानिए क्या है GMP

Also Read
View All

अगली खबर