कारोबार

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में जबरदस्त गिरावट, चांदी हो गई काफी सस्ती, जानिए कितने गिर गए हैं भाव

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज एमसीएक्स एक्सचेंज पर जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। भू-राजनीतिक तनाव कम होने और डॉलर में मजबूती से सोना टूटा है।

2 min read
Oct 28, 2025
सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। (PC: Gemini)

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना भारी मंदी के साथ ट्रेड करता दिखा है। मंगलवार दोपहर एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 2.40 फीसदी या 2901 रुपये की गिरावट के साथ 1,18,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। उधर वैश्विक बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई।

ये भी पढ़ें

Gold Price Fall: 9000 रुपये टूट गये सोने के भाव, यह तो सिर्फ ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी… जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

चांदी में जबरदस्त गिरावट

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। चांदी का घरेलू वायदा भाव भारी मंदी के साथ ट्रेड करता दिखा है। एमसीएक्स पर चांदी का घरेलू वायदा भाव 1.86 फीसदी या 2660 रुपये की गिरावट के साथ 1,40,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

सोने का वैश्विक भाव

सोने की वैश्विक कीमतों में मंगलवार दोपहर बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 2.52 फीसदी या 101 डॉलर की गिरावट के साथ 3,918 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 1.74 फीसदी या 69 डॉलर की गिरावट के साथ 3912 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वैश्विक भाव

चांदी की वैश्विक कीमतों में भी आज भारी गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 1.70 फीसदी या 0.79 डॉलर की गिरावट के साथ 45.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सिल्वर स्पॉट 1.51 फीसदी या 0.71 डॉलर की गिरावट के साथ 46.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

कैरेट (Karat)सोने का रेट (₹ प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट₹1,19,160
22 कैरेट₹1,16,300
20 कैरेट₹1,06,060
18 कैरेट₹96,520
14 कैरेट₹76,860

सोने के हाजिर भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार शाम को 29 अक्टूबर के लिए सोने के इंडिकेटिव खुदरा बिक्री मूल्य जारी किये हैं। इसके अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 1,19,160 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने का रेट 1,16,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 20 कैरेट सोने का भाव 1,06,060 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट सोने का भाव 96,520 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट सोने का रेट 76,860 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

ये भी पढ़ें

PPF Withdrawal: मैच्योरिटी से पहले ही पीपीएफ से निकालने है पैसे? जानिए नियम और प्रोसेस

Published on:
28 Oct 2025 04:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर