कारोबार

Gold Price: पिछले 1 महीने में कैसा रहा सोने का ट्रेंड, अगले एक महीने में कहां जा सकते हैं भाव, एक्सपर्ट से समझिए

Gold Price Today: सोने की कीमतों में बीते एक महीने में इजाफा हुआ है। वहीं, चांदी की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आज सोने-चांदी के क्या रेट चल रहे हैं।

2 min read
Nov 23, 2025
बीते एक महीने में सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है। (PC: Gemini)

Gold Price Today: भारत में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सर्राफा बाजारों में अच्छी चहल-पहल है। लेकिन ऊंची कीमतों ने ग्राहकों की जेब पर बोझ काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। पिछले एक महीने में सोने की कीमतों का ट्रेंड देखें, तो भाव में इजाफा देखने को मिला है। 22 अक्टूबर को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने के भाव 1,21,857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। वहीं, बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 21 नवंबर को सोने का भाव 1,24,191 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह सोने की कीमत में पिछले एक महीने में 2,334 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें

Multibagger Stock: 5 साल में दिया 56,000% रिटर्न, इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, आज भी लगा है अपर सर्किट

चांदी की कीमतों में आया बड़ा उछाल

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी बीते एक महीने में तेजी आई है। 22 अक्टूबर को चांदी का वायदा भाव एमसीएक्स पर 1,45,558 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, बीते शुक्रवार 21 नवंबर को चांदी का भाव 1,54,151 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। इस तरह बीते एक महीने में चांदी की कीमतों में 8,593 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है।

आज क्या हैं सोने-चांदी के भाव

गुड रिटर्न्स के अनुसार, 23 नवंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 1,25,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने का रेट 1,15,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 18 कैरेट सोने का रेट आज 94,530 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गुड रिटर्न्स के अनुसार, दिल्ली में चांदी का हाजिर भाव आज 1,64,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।

क्या हैं सोने को लेकर अनुमान?

केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया कि इस समय दुनियाभर में भू-राजनैतिक तनाव कम हुआ है। वहीं, टैरिफ को लेकर टेंशन भी कम हुई है। इसलिए सोने में अभी और गिरावट आ सकती है। उन्होंने कहा, 'अगर दुनिया में कोई नई लड़ाई नहीं हुई, तो सोने की कीमतें दिसंबर 2025 तक 1,10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती हैं।'

ये भी पढ़ें

SBI से 60 लाख रुपये का होम लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI, क्या होनी चाहिए आपकी सैलरी?

Published on:
23 Nov 2025 10:24 am
Also Read
View All

अगली खबर